चेन्नैभारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के बेटे को मुंबई इंडियंस टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के लिए ऑक्शन में खरीदा है। युवा ऑलराउंडर पर टीम ने 20 लाख रुपये की बोली लगाकर टीम से जोड़ा। अर्जुन ने अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा था। 21 वर्षीय अर्जुन पहली बार नीलामी में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि नीलामी से पहले सोशल मीडिया पर फैंस लगातार इस बात की कयास लगा रहे थे कि अर्जुन को मुंबई टीम अपने से जोड़ेगी। इसी टीम से उनके पिता और महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर भी खेल चुके हैं। सचिन फिलहाल इस टीम के मेंटॉर भी हैं। अर्जुन इसी टीम के कैंप भी शामिल रह चुके हैं और दुबई में खेले गए पिछले सीजन के दौरान टीम के साथ जुड़े भी थे। ऑलराउंडर रोलअर्जुन का टीम में रोल ऑलराउंडर का होगा। 6 फीट से अधिक लंबा यह खिलाड़ी न केवल बड़े-बड़े शॉट खेलने में माहिर है, बल्कि अपनी तेज गेंदबाजी से टीम के लिए वैरायटी का काम करेंगे। ऑक्शन से ठीक पहले दिखाई थी ताकतअर्जुन ने हाल में 73वें पुलिस आमंत्रण शील्ड क्रिकेट टूर्नमेंट के ग्रुप ए के दूसरे दौर के मैच में 31 गेंद में नाबाद 77 रन की पारी खेली और 41 रन देकर तीन विकेट झटके। उनकी इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत एमआईजी क्रिकेट क्लब ने इस्लाम जिमखाना को 194 रन से करारी शिकस्त दी। इक्कीस वर्षीय अर्जुन ने अपनी शानदार पारी के दौरान पांच चौके और आठ छक्के लगाए। उन्होंने ऑफ स्पिनर हाशिर दाफेदार के एक ही ओवर में पांच छक्के जड़ दिए।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3jYdZoK
No comments:
Post a Comment