![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81213271/photo-81213271.jpg)
अहमदाबाद भारत ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में दूसरे दिन ही इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया। भारत के सामने जीत के लिए 49 विकेट का लक्ष्य था जो उसने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। हार के बाद इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। भारतीय टीम की इस जीत में स्पिनर्स ने अहम भूमिका निभाई। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में तीन और दूसरी में चार विकेट अपने नाम किए। अश्विन ने इस दौरान अपने 400 टेस्ट विकेट भी पूरे किए। जोफ्रा आर्चर अश्विन का 400वां टेस्ट विकेट बने। मैच के बाद अश्विन ने माना कि पहली पारी में कम बढ़त के बाद वह नर्वस हो गए थे। अश्विन ने कहा, '400 विकेट पूरे करने बहुत खुशी का लम्हा रहा। अच्छी बात यह रही कि इसने जीत में अहम भूमिका निभाई।' भारतीय टीम दूसरी पारी में 145 पर ऑल आउट हो गई थी और उसके बाद सिर्फ 33 रन की बढ़त थी। अश्विन ने कहा, 'जब हम 145 पर आउट हुए तो मुझे चिंता थी कि हमारे पास अधिक बढ़त नहीं है।' ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही अश्विन का प्रदर्शन अच्छा रहा है। हालांकि अश्विन को उस दौरे पर अपने खेलने की उम्मीद नहीं थी। इस ऑफ स्पिनर ने कहा, 'जब मैं ऑस्ट्रेलिया पहुंचा तो मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाऊंगा। क्योंकि रविंद्र जडेजा बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन विराट और रवि भाई ने मुझसे बात की। उन्हें लग रहा था कि मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। वह मुझसे बल्लेबाजी में योगदान चाहते थे।' आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले इस अनुभवी गेंदबाज ने कहा कि मैं वहां अच्छी बोलिंग कर रहा था। उन्होंने माना कि तब से उनके खेल में काफी सुधार आया है। अश्विन ने कहा, 'मैंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया। उन्होंने कहा, 'शरीर की उम्र बढ़ रही है हालांकि लॉकडाउन से मैंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है।' अश्विन ने कहा, 'लॉकडाउन में मैंने कम से कम सात-आठ किलो वजन कम किया है।' उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ रही है और ऐसे में फिटनेस पर काम करना जरूरी है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3dMFXCU
No comments:
Post a Comment