फरीदाबादभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है। 19 सदस्यीय टीम में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के अलावा हरियाणा के तूफानी ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को भी चुना गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सत्र में तेवतिया का गेंद और बल्ले दोनों से धमाल देखने को मिला था। उन्होंने अहम मैचों में राजस्थान रॉयल्स के लिए मैच विनर की भूमिका निभाई थी। राहुल टीम में चयन होने पर तेवतिया परिवार में खुशी का माहौल है। जैसे ही टीम का ऐलान हुआ तेवतिया के पिता एडवोकेट केपी सिंह के फोन की घंटी बजने लगी। मित्रों और रिश्तेदारों की ओर से लगातार बधाई संदेश आ रहे हैं। बता दें कि राहुल ने टीम में चयन होने की जानकारी पिता को दी। फिलहाल राहुल टीम की ओर से कोलकाता गए हैं। जहां वह विजय हजारे ट्रोफी में हिस्सा ले रहे हैं। राहुल ने इस बार दुबई में हुए आईपीएल में गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी दम दिखाया था। इसी के चलते राहुल का चयन हुआ है। राहुल राजस्थान रायल्स की ओर से खेलते हैं। भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है..विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3btoMn7
No comments:
Post a Comment