चेन्नै तमिलनाडु के शाहरुख खान को इंडियन प्रीमियर लीग 2021 की नीलामी में 5.25 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम देकर खरीदा। उन्हें पंजाब किंग्स फ्रैंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया है। शाहरुख खान का बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख रुपये था। लेकिन उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए फ्रैंचाइजी में होड़ मच गई। उन्हें उनके बेस प्राइस से 26 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा गया। इसकी शुरुआत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स में रोचक जंग देखी गई। आखिर में इस अनकैप्टड खिलाड़ी को आखिर पंजाब किंग्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया। पंजाब किंग्स की सह-मालकिन भी शाहरुख को अपनी टीम में शामिल करने के बाद काफी खुश नजर आ रही थीं। जैसे ही उनकी टीम ने शाहरुख को अपनी टीम का हिस्सा बनाया वह अपनी खुशी छुपा नहीं पाईं। 2020 सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में शाहरुख ने दमदार खेल दिखाया था। इसके बावजूद उन्हें बीते साल कोई खरीदार नहीं मिला था। हालांकि इस साल ऑलराउंडर ने काफी हलचल मचाई। इस साल के सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में उन्होंने चार मैचों में 220 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। शाहरुख का लिस्ट ए करियर 2014 में शुरू हुआ। 2013-2014 विजय हजारे ट्रोफी में तमिलनाडु की ओर से उन्होंने करियर की शुरुआत की। 2018 में उन्होंने तमिलनाडु की ही ओर से फर्स्ट क्लास करियर का आगाज किया।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/37nbXcr
No comments:
Post a Comment