नई दिल्ली तमिलनाडु के स्टार क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने एक दिल जीतने वाला वीडियो पोस्ट किया है इसमें तमिलनाडु की टीम शाहरुख खान के पहली बार आईपीएल नीलामी में बिकने पर खुशी मना रही है। शाहरुख तमिलनाडु के क्रिकेटर हैं। उनका नाम बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के नाम पर रखा गया है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद वह गुरुवार 18 फरवरी को हुई आईपीएल नीलामी में प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स का हिस्सा बने। पिछले ऑक्शन में शाहरुख को कोई खरीदार नहीं मिला था। तमिलनाडु के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में उन्होंने दमदार खेल दिखाया। शाहरुख मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैं जो तेजी से 30-40 रनों की पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं। शाहरुख ने सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के क्वॉर्टर फाइनल में 19 गेंद पर 40 रन की पारी खेली। इसके बाद फाइनल में बड़ौदा के खिलाफ फाइनल में भी उन्होंने दम दिखाया था। नीलामी में उन्हें खरीदने के लिए फ्रैंचाइजी टीमों में होड़ मच गई। 25 साल के इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 20 लाख था लेकिन पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ही इसे अपना हिस्सा बनाना चाहती थीं। आखिर में पंजाब किंग्स ने उसे 5.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। तमिलनाडु की टीम ने आईपीएल में शाहरुख खान के पहली बार चुने जाने का जश्न शानदार तरीके से मनाया। दिनेश कार्तिक ने शाहरुख के चुने जाने के कुछ देर बाद ही एक वीडियो शेयर किया जिसमें तमिलनाडु की टीम नीलामी में शाहरुख की बढ़ती बोली का जश्न मना रही है। इसमें पूरी टीम के साथ-साथ कप्तान दिनेश कार्तिक भी शामिल हैं। कुछ खिलाड़ी खुशी में बस की छत पीट रहे हैं वहीं कुछ अन्य सीटों पर थाप दे रहे हैं। दूसरी ओर शाहरुख अगली सीट पर बैठकर साथी खिलाड़ी के फोन पर नीलामी में अपनी बोली बढ़ते हुए देखकर मुस्कुरा रहे हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3dr9cej
No comments:
Post a Comment