... जब भारत-पाक मैच में सचिन हुए रन आउट, स्टेडियम में मच गया था बवाल - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, February 19, 2021

... जब भारत-पाक मैच में सचिन हुए रन आउट, स्टेडियम में मच गया था बवाल

नई दिल्लीसाल 1999, तारीख 19 फरवरी, जगह- कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम। भारत और पाकिस्तान के बीच एशियन टेस्ट चैंपियनशिप का पहला मैच 16 फरवरी से शुरू हुआ, जिसके चौथे दिन का खेल 19 फरवरी 1999 को खेला गया लेकिन यह तारीख कई भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरे ख्वाब की तरह थी। एशियन टेस्ट चैंपियनशिप के इस पहले मुकाबले मे पाकिस्तान ने पहली पारी में 185 रन बनाए। विकेटकीपर मोईन खान ने 70 रन की पारी खेली लेकिन जवागल श्रीनाथ के 'पंच' ने कमाल किया। फिर भारत ने पहली पारी में सदागोपालन रमेश (79) के दम पर 223 रन बनाए। देखें, इसके बाद सईद अनवर (188) ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को दूसरी पारी में 300 के पार पहुंचाने में मदद की। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 316 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 279 रन का टारगेट मिला। श्रीनाथ ने दूसरी पारी में 8 विकेट झटके। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम यह लक्ष्य हासिल कर लेगी लेकिन चौथे दिन जो हुआ, उससे हालात बिगड़ गए। भारतीय टीम के दिग्गज रन आउट हो गए थे, वो भी 9 रन बनाकर। इसके बाद तो स्टेडियम में बैठे फैंस बेकाबू हो गए। इतना कि पुलिस को बुलाना पड़ा। लाठियां तक चल गईं। सचिन ने वसीम अकरम के पारी के 43वें ओवर की तीसरी गेंद को डीप-मिडविकेट की तरफ खेला और दौड़ पड़े। सचिन ने आसानी से 2 रन पूरे किए। फिर सब्स्टीट्यूट नदीम खान ने गेंद थ्रो की और ऐसा लग रहा था कि सचिन आसानी से अपना तीसरा रन पूरा करने वाले थे। फिर शोएब अख्तर थ्रो पकड़ने के लिए स्टंप के पास आए। अख्तर क्रीज के पास पीछे हट रहे थे और सचिन भी तीसरा रन पूरा करने के लिए दौड़ रहे थे लेकिन नदीम का थ्रो सीधे स्टंप पर लगा। इसी दौरान अख्तर की पीठ से सचिन टकराए। वसीम अकरम के साथ अन्य खिलाड़ी अंपायर की तरफ देखते हुए अपील करने लगे। थर्ड अंपायर केटी फ्रांसिस ने सचिन को रन आउट दे दिया और भारत का तीसरा विकेट गिर गया। स्टेडियम में बवाल हो गया, शोर इतना कि आसपास की आवाज भी गायब थी। लोग चिल्ला रहे थे- ‘शोएब अख्तर चीटर’ , मैदान पर बोतल फेंक रहे थे। इसी बीच स्क्रीन पर लिखना पड़ा- प्लीज ईडन की परंपरा को बरकरार रखिए (CALCUTTA LOVES CRICKET. PLEASE MAINTAIN EDENS TRADITION) अंपायर्स ने समय से पहले ही ‘टी-ब्रेक’ घोषित किया। हालांकि दर्शकों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहे था, मैदान में फल और बोतलें लगातार फेंके जा रहे थे। फिर सचिन को खुद मैदान में उतरना पड़ा, लोगों को शांत कराने के लिए। उनके साथ जगमोहन डालमिया और पुलिसकर्मी भी थे। थोड़ी देर बाद मैच फिर शुरू हुआ, कुछ लोगों के हाथ में ‘सॉरी’ की तख्तियां भी नजर आईं। इस मैच को पाकिस्तान ने पांचवें दिन 46 रन से जीता। मैन ऑफ द मैच सईद अनवर को मिला।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3u7WI17

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages