नई दिल्लीइंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और केविन पीटरसन ने भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान नियमित खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की आलोचना की थी। इसके बाद से इंग्लैंड की रोटेशन पॉलिसी विवादों में रही, लेकिन साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन इससे अलग राय रखते हैं। उनके अनुसार इससे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिल रहा है और इंग्लैंड धीरे-धीरे इससे अच्छे क्रिकेटरों की फौज तैयार कर रहा है। रोचक बात यह है कि उनके इस बयान को कायरन पोलार्ड और फैंस का भी समर्थन मिला है। स्टेन ने ट्वीट कर कहा, 'इंग्लैंड की रोटेशन पॉलिसी से अच्छे क्रिकेटर तैयार हो रहे हैं। हम अभी इसकी आलोचना कर रहे हैं लेकिन अगले आठ वर्षों में होने वाले आठ आईसीसी टूर्नमेंटों को देखते हुए इंग्लैंड को टीम में अंतरराष्ट्रीय अनुभव के खिलाड़ी चुनने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी।' इंग्लैंड मैनेजमेंट ने हालांकि रोटेशन पॉलिसी का बचाव किया और उन्हें वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान कायरन पोलार्ड सहित अन्य लोगों का भी साथ मिला। पोलार्ड ने कहा, 'बबल में रहना काफी कठिन है। मैंने कई लोगों से सुना है।' उन्होंने कहा- वह कभी बबल में नहीं रहे हैं और उन्हें नहीं पता इससे कैसे पार पाना है। जब कोई खिलाड़ी इससे निकलने का फैसला करता है तो मुझे नहीं लगता इससे दुखी होनी की जरुरत है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2OPIhyi
No comments:
Post a Comment