'टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहद घटिया है अहमदाबाद जैसी पिच' - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, February 26, 2021

'टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहद घटिया है अहमदाबाद जैसी पिच'

गौरव गुप्ता, मुंबईअहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर बहस जारी है और इसमें पूर्व भारतीय कप्तान भी शामिल हो गए हैं। वेंगसरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के विकेट की आलोचना की है और इसे 'टेस्ट क्रिकेट के लिए खराब' करार दिया। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल और अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के दम पर भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दिया। यह मैच केवल 2 दिन तक चला और केवल 842 गेंद फेंकी गईं। वेंगसरकर ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि यह एक घटिया विकेट था। टेस्ट मैच क्रिकेट के लिए इस तरह के विकेट खराब हैं। लोग एक अच्छी क्वॉलिटी का क्रिकेट देखने के लिए पैसे खर्च करते हैं और मैच देखने के लिए आते हैं।' करियर में 116 टेस्ट मैच खेलने वाले वेंगसरकर ने आगे कहा, 'दोनों टीमों में बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जब आप जो रूट जैसे महान बल्लेबाज को एक महान गेंदबाज बनते देखते हैं तो जाहिर तौर से लगता है कि विकेट में कुछ गड़बड़ है।' इंग्लैंड के कप्तान और पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर रूट ने इस मैच में 8 रन देकर 5 विकेट झटके। नैशनल चीफ सिलेक्टर रहे वेंगसरकर ने इंग्लिश बल्लेबाजों की रक्षात्मक तकनीक पर भी सवाल उठाए, जो पहली पारी में 112 और दूसरी पारी में मात्र 81 रन ही बना सके। उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड के पास संघर्ष करने की इच्छाशक्ति नहीं थी। गेंद सीधे जा रही थी, जो टर्न नहीं कर रही थी। उनकी रक्षात्मक तकनीक खराब दिखी। उनके पास इस तरह के विकेट खेलने के लिए कोई कौशल नजर नहीं आया।' देखें, 2006 से 2017 के बीच मुंबई क्रिकेट असोसिएशन (MCA) के लिए विकेट तैयार करने वाले पूर्व वानखेड़े क्यूरेटर सुधीर नाइक ने भी इस विकेट की आलोचना की। उन्होंने बताया कि साल 2004 मे वानखेड़े में एक टेस्ट मैच 2 दिन में खत्म हो गया था तो आईसीसी ने जगमोहन डालमिया (तब बीसीसीआई अध्यक्ष) को एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि हमें एक कारण बताएं कि एमसीए की टेस्ट-होस्टिंग स्थिति को वापस नहीं लिया जाना चाहिए।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3uC8Fw9

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages