![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81225329/photo-81225329.jpg)
नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच दो दिन से भी कम वक्त में समाप्त हो गया। भारतीय टीम ने इस मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की। भारतीय स्पिनर्स- अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार खेल दिखाया। हालांकि इसके बाद पिच को लेकर तमाम तरह के सवाल उठने लगे। इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ-साथ कई भारतीय खिलाड़ियों ने भी इस पिच से नाराज नजर आए। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने मैच के बाद इंटरव्यू में कहा कि जब वह पांच विकेट ले रहे हैं तो इसी से पिच के मिजाज को समझा जा सकता है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन भी उन लोगों की लिस्ट में शामिल थे जिन्होंने पिच पर अपनी राय रखी। पीटरसन आजकल हिंदी में ट्वीट कर रहे हैं। भारत व इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत से ही हिंदी में ट्वीट कर रहे हैं। गुरुवार को तीसरे टेस्ट के बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'एक मैच के लिए ऐसा विकेट ठीक है जहां बल्लेबाज की स्किल और तकनीक का टेस्ट होता है। लेकिन मैं इस तरह का विकेट और नहीं देखना चाहता और मुझे लगता है कि सारे खिलाड़ी भी नहीं चाहते। बहुत अच्छे, इंडिया।' पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने पीटरसन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। जाफर खुद भी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। उन्होंने एक वेबसीरीज की तस्वीर के साथ कोट ट्वीट किया, 'आप कितना ड्रामा करते हैं।' भारत ने चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज का चौथा मैच इसी मैदान पर 4 मार्च से खेला जाएगा। यह मैच सुबह 9:30 पर शुरू होगा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3srnNdS
No comments:
Post a Comment