मोटेरा में टेस्ट मैचों का 'शतक' जड़ने उतरेंगे ईशांत, कपिल देव के क्लब में मिलेगी जगह - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, February 20, 2021

मोटेरा में टेस्ट मैचों का 'शतक' जड़ने उतरेंगे ईशांत, कपिल देव के क्लब में मिलेगी जगह

32 वर्षीय ईशांत ने साल 2007 में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कप्तानी में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में की थी। इसके बाद से इस भारतीय पेसर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। ईशांत ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में अपने 'विकेटों' का तिहरा शतक पूरा किया था। आइए जानते हैं इशांत के टेस्ट करियर के कुछ रोचक तथ्य:-

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड (India vs England Day-Night Test) के बीच 4 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम (Motera Cricket Stadium, Ahmedabad) में 24 फरवरी से खेला जाएगा। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) के करियर का यह 100वां टेस्ट मैच होगा। दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले लंबे कद के पेसर ईशांत ने हाल में चोट से उबरकर टेस्ट टीम में वापसी की है।


मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में अपना 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे ईशांत शर्मा, कपिल देव के बाद बनेंगे दूसरे भारतीय पेसर

32 वर्षीय ईशांत ने साल 2007 में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कप्तानी में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में की थी। इसके बाद से इस भारतीय पेसर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। ईशांत ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में अपने 'विकेटों' का तिहरा शतक पूरा किया था। आइए जानते हैं इशांत के टेस्ट करियर के कुछ रोचक तथ्य:-



100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे भारतीय पेसर बनेंगे ईशांत
100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे भारतीय पेसर बनेंगे ईशांत

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरने के साथ दाएं हाथ के गेंदबाज ईशांत 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज बन जाएंगे। ईशांत से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।



ईशांत के नाम 99 टेस्ट में 302 विकेट हैं
ईशांत के नाम 99 टेस्ट में 302 विकेट हैं

ईशांत ने अब तक 99 टेस्ट मैचों में कुल 302 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान एक पारी में उनकी बेस्ट गेंदबाजी 74 रन देकर 7 विकेट है। ईशांत ने इस दौरान 18, 420 गेंदें फेंकी है जिसमें 9731 रन खर्च किए हैं। 11 बार उन्होंने 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं।



100 टेस्ट खेलने वाले 11वें भारतीय बनेंगे ईशांत
100 टेस्ट खेलने वाले 11वें भारतीय बनेंगे ईशांत

यदि ईशांत को इंग्लैंड के खिलाफ डे नाइट टेस्ट के प्लेइंग XI में शामिल किया जाता है तो वह 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय बन जाएंगे। भारत की ओर से सचिन तेंडुलकर (200), राहुल द्रविड़ (163), सुनील गावसकर (125), वीवीएस लक्ष्मण (134), वीरेंदर सहवाग (103), सौरभ गांगुली (113), दिलीप वेंगसरकर (116), कपिल देव (131), अनिल कुंबले (132) और हरभजन सिंह (103) 100 या इससे अधिक टेस्ट खेल चुके हैं।



एक डे नाइट टेस्ट मैच में 9 विकेट चटकाए हैं
एक डे नाइट टेस्ट मैच में 9 विकेट चटकाए हैं

ईशांत ने अब तक सिर्फ एक पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम कुल 9 विकेट दर्ज है। दाएं हाथ के ईशांत ने बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डंस में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच की पहली पारी में 22 रन देकर 5 और दूसरी पारी में 56 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।



डेब्यू के बाद 45 टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए 'लंबू'
डेब्यू के बाद 45 टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए 'लंबू'

अपने दोस्तों के बीच 'लंबू' के नाम से फेमस ईशांत 2007 में टेस्ट डेब्यू के बाद से चोट और खराब फॉर्म की वजह से 45 टेस्ट मैच नहीं खेल पाए। जिन टेस्ट मैचों में इशांत नहीं खेले उसमें भारत की जीत का प्रतिशत 57.78 रहा। इसके अलावा जिन 99 टेस्ट में ईशांत ने गेंदबाजी की उसमें टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 45.45 रहा।





from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ZDoq7E

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages