अहमदाबाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अहमदाबाद में नए सिरे से तैयार किए गए मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस स्टेडियम का नया नाम कर दिया गया है। बुधवार को राष्ट्रपति ने भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले इस स्टेडियम को नया नाम दिया गया। गृहमंत्री अमित शाह और खेलमंत्री किरण रिजिजू, के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह भी इस आयोजन में उपस्थित थे। नरेंद्र मोदी स्टेडियम- दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान है, जिसकी क्षमता 1 लाख 10 हजार है। बुधवार से शुरू हो रहा टेस्ट मैच इस मैदान पर पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मैच इस मैदान पर होगा और यह पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। यह स्टेडियम सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स इन्क्लेव का हिस्सा होगा। इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स इन्क्लेव और नरेंद्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा के अलावा नारनपुरा में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स भी बनाया जाएगा। इन तीनों में अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स इवेंट होंगे।' उन्होंने आगे कहा, 'अहमदाबाद को भारत की 'स्पोर्ट्स सिटी' कहा जाएगा।' खेलमंत्री किरन रिजिजू ने कहा, 'सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि यह भारत के लिए काफी गर्व का मौका है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान होने के साथ-साथ यह सबसे आधुनिक स्टेडियम भी है। बचपन में हम सपना देखते थे कि दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम भारत में हो और अब खेलमंत्री के तौर पर अब मेरी खुशी की कोई सीमा नहीं है जब आखिरकार ऐसा हो गया।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3qQhIr3
No comments:
Post a Comment