नई दिल्ली नासा के परसेवरेंस रोवर शुक्रवार को मंगल पर पहुंचा। इसी की तस्वीर के साथ जाफर ने एक मजाकिया अंदाज में अपनी बात कही। उन्होंने इस तस्वीर के साथ भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ की है। इस ट्वीट को चेन्नै में हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर की गई आलोचना से भी जोड़ रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नै में हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट की पिच काफी चर्चा में रही थी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और केविन पीटरसन ने स्पिनर्स के लिए मददगार पिच की काफी आलोचना की थी। इस पर उनकी काफी किरकिरी भी हुई थी। शेन वॉर्न से लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिच की आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया था। इसी क्रम में अब पूर्व सलामी बल्लेबाज ने भी अनोखे अंदाज में निशाना साधा है। जाफर, जो सोशल मीडिया पर अपने मीम्स के चलते काफी चर्चा में रहते हैं, ने नासा द्वारा पोस्ट की गई मंगल ग्रह की तस्वीर के साथ भारतीय गेंदबाजी की सराहना की। जाफर ने मंगल की तस्वीर के साथ कैप्शन दिया, 'यह सूखा विकेट लग रहा है, जो स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होगी। अश्विन और जडेजा को इस विकेट पर खेलना असंभव होगा। रिवर्स स्विंग से बुमराह, शमी, उमेश, ईशांत, सिराज तबाही मचा देंगे क्योंकि तीन ओवर बाद ही गेंद पुरानी हो जाएगी। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण किसी भी परिस्थिति में कारगर है।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/37zdrR0
No comments:
Post a Comment