मेलबर्नदुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रविवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। मेलबर्न पार्क में खेले गए फाइनल में उन्होंने दानिल मेदवेदेव को 7-5, 6-2, 6-2 से हराया। यह उनका रेकॉर्ड 9वां ऑस्टेलियन ओपन खिताब है, जबकि ओवरऑल 18वां ग्रैंड स्लैम है। जोकोविच से ज्यादा ग्रैंड स्लैम पुरुष टेनिस में रोजर फेडरर और रफेल नडाल ने जीते हैं जिनके नाम 20 खिताब हैं। मेदवेदेव अमेरिकी ओपन फाइनल हार गए थे और अब ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में भी उन्हें हार मिली है। बता दें कि जोकोविच मई में 34 साल के हो गए और वह 15 साल से अपना दबदबा कायम करने वाले फेडरर और नडाल की जमात के खिलाड़ी हैं जबकि 25 वर्ष के मेदवेदेव विश्व टेनिस की अगली पौध के प्रतिनिधि हैं। फेडरर, नडाल और जोकोविच ने मिलकर पिछले 16 में से 15 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। जोकोविच का ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल और फाइनल में रेकॉर्ड 18-0 का है। अगर नडाल को लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है तो मेलबर्न पार्क के धुरंधर जोकोविच हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3dyJ555
No comments:
Post a Comment