![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81228073/photo-81228073.jpg)
नई दिल्लीभारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की वाइफ और जानी मानी स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच पर प्रतिक्रिया दी है। सिर्फ दो ही दिन में खत्म हुए इस टेस्ट पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा- जब मुझे अहसास हुआ कि भारत vs इंग्लैंड पिंक बॉल टेस्ट में तीसरा दिन नहीं है..। इस कॉमेंट के साथ जो तस्वीर उन्होंने शेयर की है, उसमें वह हैरान करने वाला पोज दिया है। उल्लेखनीय है कि भारत ने गुरुवार को इंग्लैंड को दो ही दिन में 10 विकेट से हरा दिया था। भारत को जीत के लिए 49 रन बनाने थे, जो उसने बिना विकेट गंवाए 7.4 ओवर में बना लिए। रोहित शर्मा 25 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 25 तथा शुभमन गिल 21 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद रहे। अक्षर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अक्षर ने इस मैच में कुल 11 विकेट लिए। इस जीत के साथ ही भारत ने जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। भारत ने इंग्लैंड को दूसरी बार 10 विकेट से हराया है। इससे पहले भारत ने 2001 में मोहाली में इंग्लैंड को 10 विकेट से शिकस्त दी थी।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3dPs7ja
No comments:
Post a Comment