सिडनी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जा रहा है। डीआरएस (Decision Review System) के मामले में ये टेस्ट सीरीज बिल्कुल सही नहीं रही। मेलबर्न, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के बाद अब सिडनी में भी इसको लेकर विवाद पैदा हो गया है। डीआरएस की इस गलती के कारण क्रिकेट फैंस से लेकर क्रिकेट के जानका भी इस सिस्टम को लेकर आवाज उठा रहे हैं। क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इसके लिए आवाज उठाई है। 12वें ओवर में हुआ विवादडीआरएस को लेकर विवाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 12वें ओवर में हुआ। भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन अपने पसंदीदा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को दिन का दूसरा ओवर फेंक रहे थे। गेंद स्मिथ के पैड पर लगी लेकिन साथी खिलाड़ियों ने एक धीमी अपील की। क्योंकि साफ नजर आ रहा था कि गेंद स्पष्ट रूप से लेग स्टंप छोड़ती हुई जा रही थी। लेकिन गेंदबाज अश्विन को लगा कि स्मिथ फिर से उनके शिकार बन गए हैं और अश्विन ने कप्तान अजिंक्य रहाणे से रिव्यू लेने की अपील की। लेग स्टंप के बाहर जा रही थी गेंदजमीन पर टप्पा पड़ने के बाद गेंद लेग स्टंप से बाहर निकल रही थी जबकि स्टीव स्मिथ स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में पूरी तरह से बीट हो गए और गेंद उनके पैड से टकरा गई। साफ तौर पर नजर आ रहा था कि गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही है मगर रिव्यू सिस्टम से इसको और जटिल बना दिया। जब रिव्यू सिस्टम से देखा गया तो गेंद वर्चुअल चौथे स्टंप से टकरा रही थी जबकि तीसरे स्टंप से दूर निकल रही थी। भारत को लौटा दिया गया डीआरएसडीआरएस का निर्णय 'अंपायर कॉल' था क्योंकि इसमें गेंद को स्टंप्स से टकराते हुए दिखाया गया था जबकि वास्तव में यह एक स्पष्ट 'नॉट-आउट' होना चाहिए था और भारत को एक अपना एक रिव्यू खोना चाहिए था। लेकिन मेहमान टीम किस्मत की धनी निकली। हालांक अंपायर का फैसला नहीं पलटा गया लेकिन भारतीय टीम रिव्यू लौटा दिया गया।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/39f2Afa
No comments:
Post a Comment