सिडनीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सोमवार को सिडनी में ड्रॉ रहा लेकिन जश्न जीत से कहीं कम नहीं दिखा। मैच के बाद भारतीय क्रिकेटर ने भी कहा कि यह मैच ड्रॉ कराना बड़ी उपलब्धि है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए जिसके बाद भारत को 244 रन पर रोक दिया। इसके बाद मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 312 रन बनाकर घोषित की और भारत को जीत के लिए 407 रन का मुश्किल टारगेट मिला। भारतीय खिलाड़ियों ने हालांकि हार नहीं मानी और मैच को बचा लिया। पढ़ें, पुजारा ने कहा, 'यह मैच ड्रॉ करना बड़ी अचीवमेंट है, खास कर जिस हाल में हम चौथे दिन लग रहे थे। लग रहा था कि हम हारेंगे। आज ऐसा मौका आया कि जब लगने लगा कि हम यह मैच जीत सकते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'मेरी बल्लेबाजी पूरी सीरीज में ठीक नहीं थी। अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहा था। आज मैं रिलैक्स महसूस कर रहा हूं।' ब्रिसबेन में होने वाले सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के बारे में उन्होंने कहा, 'हम पूरी तरह सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं।' जब संजय मांजरेकर ने पूछा कि पिछले सीरीज में उन्होंने दो सेंचुरी बनाई थीं, इस बार क्या आपके लिए खास तैयारी की गई, इस पर पुजारा ने कहा, 'हां उन्होंने कई वीडियो मेरे देखे, पर गाबा में मेरे लिए बड़ा मौका है। दरअसल इस दौरे से पहले मैं टच में नहीं था। बहुत अंतर हो गया था। तीन चार महीने से जो हार्ड वर्क कर रहा था, उसका रिजल्ट आज मुझे मिला है।' ऋषभ पंत के साथ साझीदारी पर पुजारा ने कहा कि उन्होंने लगातार बात की लेकिन उसके गेम को लेकर कोई सलाह नहीं दी। पुजारा ने कहा, 'जो शॉट वह खेल रहे थे, वे उस वक्त जरूरी थे। इससे मैच में ऑस्ट्रेलिया पर हम बढ़त बना रहे थे। दो तीन बार मैंने कहा कि थोड़ा रुक कर खेलो पर ज्यादा कुछ नहीं कहा।' उन्होंने कहा, 'दूसरी पारी में पंत अपने ही अंदाज में नजर आ रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की कमर उन्होंने तोड़ दी और मैच का रुख भी मोड़ दिया।' पुजारा ने सिडनी टेस्ट के दौरान लंबे फॉर्मेट में अपने 6000 रन पूरे किए। इस पर पुजारा ने कहा कि यह बढ़िया है लेकिन वह मैच के दौरान इस पर ध्यान नहीं देते। उन्होंने कहा, 'मुझे पता भी नहीं था कि मेरे छह हजार रन पूरे हो गए हैं। मैं रिजल्ट पर फोकस कर रहा था। चौथा टेस्ट मैच बहुत अहम है। हम जीतने के लिए खेलेंगे।' भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाना है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/39okQD1
No comments:
Post a Comment