पंत की विकेटकीपिंग, साहा की बैटिंग, चोपड़ा ने बताई भारतीय फैंस की दुविधा - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, January 7, 2021

पंत की विकेटकीपिंग, साहा की बैटिंग, चोपड़ा ने बताई भारतीय फैंस की दुविधा

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर रहे। पंत ने युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की (Will Pucovaski) के दो कैच छोड़े जिसके बाद पर पंत की कीपिंग (Rishabh Pant Wicket-Keeping) को लेकर सवाल उठाए गए। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस पर अपनी राय रखी है। दरअसल, पंत को अन्य विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) पर तरजीह दी गई। पंत को उनकी बेहतर बल्लेबाजी क्षमता की वजह से ही चुना गया लेकिन साहा (Saha) को बेहतर विकेटकीपर माना जाता है। चोपड़ा ने इसी दुविधा पर एक ट्वीट किया है। चोपड़ा ने ट्वीट किया, 'सोशल मीडिया पर भारतीय प्रशंसक- हर बार जब पंत कैच छोड़ते हैं- कहा था... साहा बेहतर विकेटकीपर हैं। हर बार जब साहा आउट होते हैं- कहा था... पंत बेहतर बल्लेबाज हैं। कितनी हैरानी की बात है कि किस तरह यह राय बनाई जाती है कि पंत विकेटकीपिंग नहीं कर सकते और साहा बल्लेबाजी नहीं कर सकते।' गुरुवार को टेस्ट मैच के पहले दिन पंत ने पुकोवस्की को दो मौके दिए। पहली बार उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की गेंद पर एक आसान सा कैच छोड़ दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की गेंद पर भी उन्होंने पुकोवस्की (Pucovaski) को मौका दिया। अपना पहला मैच खेल रहे पुकोवस्की ने 62 रन का योगदान दिया। पंत की विकेटकीपिंग में दिखीं इन खामियों के बाद ही वह सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गए थे। पॉन्टिंग ने भी साधा निशाना इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने भी पंत की खराब विकेटकीपिंग की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इस भारतीय युवा ने अपने डेब्यू के बाद किसी अन्य विकेटकीपर से ज्यादा कैच छोड़े हैं और उसे कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। ध्यान देने की बात है कि पंत आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ही खेलते हैं। खराब हैं पंत के आंकड़े क्रिकविज के मुताबिक, पंत ने साल 2018 से अपने लगभग हर टेस्ट मैच में एक कैच छोड़ा है। उनका टेस्ट में कैच छोड़ने का औसत 0.86 का है। यदि इस दौरान किसी खिलाड़ी के 10 टेस्ट मैच का आंकड़ा निकाला जाए तो पंत का रेकॉर्ड सबसे खराब है। टेस्ट में पेस बोलर्स के सामने कैच लपकने का उनका प्रतिशत 93 का है जबकि स्पिन के सामने यह 56 प्रतिशत ही है। दोनों की बल्लेबाजी आंकड़ा हालांकि अगर साहा की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 38 टेस्ट मैचों में 29.09 के औसत से 1251 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने तीन शतक भी जड़े हैं। साहा ने भारत के लिए 92 कैच और 11 स्टंप किए हैं। वहीं अगर पंत की बात करें तो उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 38.31 के औसत से 843 रन बनाए हैं। पंत ने दो शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने 63 कैच और 2 स्टंप किए हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/39bNpU3

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages