सिडनी भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक नया विवाद सामने आया है। भारतीय टीम प्रबंधन ने आरोप लगाया है कि सिडनी टेस्ट के दौरान उसके दो खिलाड़ियों- जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज- पर दर्शकों पर नस्लीय टिप्पणियां की गईं। खबरों के अनुसार तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे और तीसरे दिन खिलाड़ियों पर ऐसी टिप्पणियां की गईं। खबर है कि तीसरे दिन के खेल के बाद कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों जिसकी अगुआई कप्तान अजिंक्य रहाणे और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दोनों अंपायरों पॉल राइफल और पॉल विल्सन को इस बात की जानकारी दी कि उनके दो खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणियां की गईं। इसके बाद अंपायर्स, सुरक्षा अधिकारियों और भारतीय खिलाड़ियों के बीच कुल पांच मिनट बातचीत हुई। भारतीय टीम ड्रेसिंग रूम के करीब जमा रही। भारतीय सुरक्षा अधिकारी करीब पांच मिनट तक मैदान पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के साथ चर्चा करते रहे। इस दौरान आईसीसी के सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3hVrq7T
No comments:
Post a Comment