नस्लीय टिप्पणी मामले में BCCI भी आया हरकत में, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से साधा संपर्क - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, January 10, 2021

नस्लीय टिप्पणी मामले में BCCI भी आया हरकत में, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से साधा संपर्क

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट ( Sydney Test) के चौथे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर की गई नस्लीय टिप्पणी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ()ने भी आपत्ति जताई है। बोर्ड सचिन जय शाह () ने इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया () के अधिकारियों से बातचीत की है। जय शाह ने उपद्रवी दर्शकों द्वारा भारतीय तेज गेंदबाज और के लिए की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा की। इन दर्शकों को बाद में स्टेडियम से बाहर कर दिया गया। 'समाज में नस्लवाद के लिए कोई स्थान नहीं ' शाह ने सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्वीट के जरिए कहा, ‘हमारे इस खेल और हमारे समाज में नस्लवाद के लिए कोई स्थान नहीं है। मैंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों से बात की और उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दोनों एक साथ हैं। ऐसी भेदभावपूर्ण हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ सिराज ने तुरंत कप्तान अजिंक्य रहाणे से की शिकायत पहली बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गए 26 वर्षीय सिराज ने नियमों का पालन करते हुए तुरंत कप्तान अजिंक्य रहाणे और मैदानी अंपायरों के पास गए और उन्हें घटना से अवगत कराया। इससे खेल 10 मिनट तक रुका रहा। सुरक्षाकर्मियों को बुलाया गया जिन्होंने छह दर्शकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया। इससे पहले शनिवार को नशे में धुत एक व्यक्ति ने बुमराह और सिराज के लिए अपशब्दों का उपयोग किया था। क्रिकेटरों ने भी एक स्वर में इसकी निंदा की है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी मैच के तीसरे और चौथे दिन घटी इन घटनाओं की कड़ी निंदा की है। दुनिया भर के क्रिकेटरों ने भी एक स्वर में कहा कि किसी भी खेल में नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3osiRDU

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages