सिडनी पूर्व सलामी बल्लेबाज ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों की विकेटों के बीच दौड़ पर निशाना साधा है। भारतीय टीम के तीन बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 338 के जवाब मेंभारतीय टीम 244 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों की बढ़त हासिल हुई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इस पारी में भारत के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। इस बात पर क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया, 'तीन बल्लेबाज रन आउट, इसे कहते हैं... गरीबी में आटा गीला।' शनिवार को मैच के तीसरे दिन भारत के हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन और रन आउट हुए। विहारी ने गेंद को मिड-ऑफ की तरफ खेला। विहारी ने आगे आकर गेंद का सामना किया। उन्होंने तेजी से रन चुराने की कोशिश की लेकिन हेजलवुड ने सीधा थ्रो विकेट पर मारा। विहारी चार रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा ने गेंद को मिड-ऑफ की दिशा में खेला। अश्विन को रन के लिए कॉल किया। यह आसान सा रन था। लेकिन अश्विन ने विकेट के बीच तेजी नहीं दिखाई और वह क्रीज से थोड़ा पीछे रह गए। जसप्रीत बुमराह रन आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2K1mu4Q
No comments:
Post a Comment