सिडनी रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावसकर सीरीज के तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। ऑस्ट्रेलिया में क्वॉरनटीन नियमों के चलते वह पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने एक खास मुकाम हासिल कर लिया। नाथन लायन की गेंद पर छक्के के साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। ऑस्ट्रेलिया ने लायन को जल्दी आक्रमण पर लगा दिया लेकिन रोहित ने उन्हें शुरुआत में सेट नहीं होने दिया। उन्होंने आगे बढ़कर उनके खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की। यह देखिए वह सिक्स रोहित हालांकि लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर सके और भारतीय पारी के 27वें ओवर में जोश हेजलवुड का शिकार बने। लायन की गेंद पर उनके खिलाफ अपील खारिज कर दी गई थी लेकिन इसके बाद वह हेजलवुड की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे। उन्होंने 26 रन बनाए। उन्होंने गिल के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। रोहित के आउट होने के बाद भी गिल ने अपना खेल जारी रखा। उन्होंने 50 रन बनाए। रोहित सीमित ओवरों की सीरीज और पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2L3h5eb
No comments:
Post a Comment