कुत्ता, कालू, मंकी... क्रिकेट मैदान पर वो 5 मौके जब 'जेंटलमैन' गेम हुआ शर्मसार - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, January 10, 2021

कुत्ता, कालू, मंकी... क्रिकेट मैदान पर वो 5 मौके जब 'जेंटलमैन' गेम हुआ शर्मसार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भी इस तरह की घटना देखने को मिली है। सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने मोहम्मद सिराज (Mohmmed Siraj) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर गंदी फब्तियां कसी थी लेकिन चौथे दिन उन्होंने सिराज को कथिततौर पर 'बिग ब्राउन' (Brown Dog) और 'बिग मंकी' (Big Monkey) तक कहा। इसे नस्लीय टिप्पणी कहा जाता है।

'जेंटलमैन' गेम कहे जाने वाले क्रिकेट में अक्सर शर्मशार कर देने वाली घटनाएं होती रहती है। कभी खिलाड़ी तो कभी दर्शक इस खेल को अपनी गंदी जुबान से खराब करने की कोशिश करते रहे हैं।


Racism in Cricket: वो 5 घटनाएं जिसने 'जेंटलमैन' गेम को किया शर्मसार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भी इस तरह की घटना देखने को मिली है। सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने मोहम्मद सिराज (Mohmmed Siraj) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर गंदी फब्तियां कसी थी लेकिन चौथे दिन उन्होंने सिराज को कथिततौर पर 'बिग ब्राउन' (Brown Dog) और 'बिग मंकी' (Big Monkey) तक कहा। इसे नस्लीय टिप्पणी कहा जाता है।



सिराज को कहा 'ब्राउन डॉग'
सिराज को कहा 'ब्राउन डॉग'

पेसर मोहम्मद सिराज पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हैं। जहां उन्हें इस तरह की गंदी फब्तियों का शिकार होना पड़ा है। सिराज ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक बेहतरीन गेंदबाजी की है। सिराज को सिडनी टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन दर्शकों ने ब्राउन डॉग और बिग मंकी तक कह डाला।



सायमंड्स ने हरभजन पर लगाया था नस्लीय टिप्पणी का आरोप
सायमंड्स ने हरभजन पर लगाया था नस्लीय टिप्पणी का आरोप

साल 2008 में सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) ने भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) पर आरोप लगाया था कि भज्जी ने उन्हें 'मंकी' कहा था। इसके बाद हरभजन पर 3 मैचों का बैन लगाया गया। हालांकि बाद में बीसीसीआई ने इस फैसले के खिलाफ आईसीसी में अपील की जिसके बाद ये फैसला वापस लिया गया।



जब सैमी ने कहा कि आईपीएल में उन्हें 'कालू' कहकर बुलाते थे साथी खिलाड़ी
जब सैमी ने कहा कि आईपीएल में उन्हें 'कालू' कहकर बुलाते थे साथी खिलाड़ी

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर डेरेन सैमी (Darren Sammy) ने पिछले साल कहा था कि जब वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे थे तब उनके साथी खिलाड़ी उन्हें 'कालू' कहकर बुलाते थे। सैमी ने इस शब्द को कहने वाले अपने साथी खिलाड़ियों को माफी मांगने के लिए कह डाला था। हालांकि जब उन्हें ये पता चला कि इसके पीछे भावना गलत नहीं थी तो उन्होंने इस मामले को तूल नहीं दिया।



पेसर जोफ्रा आर्चर भी लगा चुके हैं नस्लभेदी आरोप
पेसर जोफ्रा आर्चर भी लगा चुके हैं नस्लभेदी आरोप

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को पिछले साल न्यूजीलैंड दौरे पर इस तरह की घटना से दो चार होना पड़ा था। आर्चर का कहना था कि जब वह सीरीज के पहले टेस्ट के अंतिम दिन का खेल खत्म होने के बाद पवेलियन लौट रहे थे तब किसी दर्शक ने उनपर नस्लीय टिप्पणी की थी। बाद में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उस दर्शक पर 2022 तक के लिए घरेलू और इंटरनेशनल मैचों में एंट्री पर रोक लगा दी थी।



मोइन अली को बुलाया 'ओसामा'
मोइन अली को बुलाया 'ओसामा'

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में 'मोइन' में लिखा है कि उन्हें साल 2015 में कार्डिफ टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने 'ओसामा' कहकर बुलाया था।





from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3bpzjB5

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages