नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर () इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) आगामी घरेलू सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के तीसरे दिन शनिवार को बाएं हाथ के अगूंठे में चोट लगी थी। चोट की वजह से जडेजा ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके। जडेजा को ये चोट ऑस्ट्रेलियाई पेसर () की गेंद पर बल्लेबाजी के दौरान लगी थी। स्टार्क की गेंद जडेजा के ग्लव्स पर लगने के बाद उन्हें फील्ड पर ही फिजियो की ओर से मेडिकल सहायता दी गई। जडेजा को ठीक होने में कम से कम 6 सप्ताह लगेगा बीसीसीआई (BCCI) सूत्र ने पीटीआई से कहा, ' रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के 2 टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें ठीक होने में कम से कम 4-6 सप्ताह लगेगा। इस दौरान उन्हें रिहैब की प्रक्रिया से भी गुजरना होगा। ऐसे में वह शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी को चेन्नई में खेला जाएगा। बाएं हाथ के क्रिकेटर जडेजा ने सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 28 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने 4 विकेट भी निकाले थे। सिडनी में दर्द निवारक इंजैक्शन देकर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है टीम इंडिया को अगर पांचवें दिन सिडनी टेस्ट को बचाने में जडेजा की जरूरत पड़ी तो उन्हें दर्द निवारक इंजैक्शन देकर मैदान पर उतारा जा सकता है। सूत्र ने कहा, ' यदि टेस्ट मैच को बचाने की बारी आई तो उन्हें दर्द निवारक इंजैक्शन देकर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3bp73yH
No comments:
Post a Comment