कुंबले, राहुल और गेल के लिए क्या है किंग्स XI पंजाब का प्लान? नेस वाडिया ने दिया जवाब - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, November 19, 2020

कुंबले, राहुल और गेल के लिए क्या है किंग्स XI पंजाब का प्लान? नेस वाडिया ने दिया जवाब

नई दिल्लीकिंग्स इलेवन पंजाब () के सह मालिक नेस वाडिया () ने कहा कि फ्रैंचाइजी को बीते समय में कप्तान और कोच बार बार बदलने का खामियाजा भुगतना पड़ा है इसलिए अब उन्होंने () और लोकेश राहुल () के साथ तीन साल की योजना पर काम करने का फैसला किया। इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब का सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा। टीम ने पहले सात मैचों से छह गंवा दिए और फिर लगातार पांच जीतकर प्ले-ऑफ की दौड़ में शामिल हो गई। टीम को शीर्ष चार में पहुंचने के लिए चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ अंतिम लीग मैच जीतने की जरूरत थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी। हाल में समाप्त सत्र को देखते हुए वाडिया ने कहा कि अंपायरों की शॉर्ट-रन को लेकर हुई गलती से टीम प्ले-ऑफ का स्थान गंवा बैठी, हालांकि कप्तान और कोच के मार्गदर्शन में पहले साल टीम ने जरूरी निरंतरता नहीं दिखाई। वाडिया ने कहा, ‘टीम का कप्तान नया है, नई टीम है जिसमें कई नए चेहरे हैं, कभी कभार यह कारगर रहा और कभी कभार ऐसा नहीं हुआ। नीलामी भी जल्द ही आने वाली है और हम मध्यक्रम और हमारी गेंदबाजी में कमियों को भरने चाहेंगे।’ उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और शेल्डन कॉट्रेल का जिक्र करते हुए कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने उम्मीद के स्तर का प्रदर्शन नहीं किया।’ इन दोनों खिलाड़ियों को टीम ने पिछले साल की नीलामी में काफी राशि देकर खरीदा था। उन्होंने यह भी कहा कि क्रिस गेल ने काफी अच्छा किया जिससे उनका अगले सत्र में पहले मैच से खेलना तय है, हालांकि उन्हें इस सत्र के पहले हॉफ में नहीं चुना गया था। वाडिया कुंबले और राहुल के भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हमने अनिल के साथ तीन साल की योजना बनाई है। लोकेश राहुल हमारे साथ तीन वर्षों से है इसलिए हम उसे साथ रखना चाहते थे और उसने हमें सही साबित किया।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/38YboYm

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages