दिल्ली और हैदराबाद में बड़ा मुकाबला, सजय बांगड़ ने इस खिलाड़ी को बताया X फैक्टर - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, November 8, 2020

दिल्ली और हैदराबाद में बड़ा मुकाबला, सजय बांगड़ ने इस खिलाड़ी को बताया X फैक्टर

अबु धाबीभारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज का मानना है कि आज क्वॉलिफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केन विलियमसन एक बार फिर से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। विलियमसन ने गुरुवार को एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 44 गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेलकर हैदराबाद को जीत दिलाई दिला थी। बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में कहा, 'विलियमसन सनरइजर्स हैदराबाद के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे। डेविड वॉर्नर की तरह विलियमसन का खेलना हैदराबाद के लिए अहम है। पिछले मैच उनका टेंपरामेंट देखने को मिला। दबाव झेलने और फिर विपक्षी टीम पर दबाव डालने की उनकी काबिलियत देखने को मिली। ऐसी काबिलियत हर किसी के पास नहीं होती है।' उन्होंने कहा, 'इसलिए मेरा मानना है कि हैदराबाद की जीत का अभियान जारी रखने के लिए विलियमसन का चलना काफी महत्वपूर्ण है।' भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच ने दिल्ली कैपिटल के बारे में बात करते हुए कहा कि दिल्ली की टीम अगर फाइनल में जगह बनाना चाहती है तो उनके लिए शिखर धवन का चलना काफी आवश्यक होगा। बांगड़ ने कहा, 'धवन बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। विश्व कप, आईसीसी चैंपियनशिप, जब भी उनकी आवश्यकता होती है, वह टीम के लिए अपना योगदान देते हैं। वह परिस्थितियों के बारे में जानते हैं। वह सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छी तरह से जानते हैं। वह उनके लिए खेल चुके हैं। वह जानते है कि राशिद खान से कैसे निपटना है।' उन्होंने कहा, 'इसलिए मेरा मानना है कि अगर धवन का बल्ला चलता है तो दिल्ली इस मैच को जीत सकती है।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3p2VlOF

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages