शारजाह सोमवार को महिला टी20 चैलेंज में सुपरनोवा की गेंदबाज ने इतिहास रच दिया। राधा ने इस मैच में 16 रन देकर पांच विकेट लिए। वह इस लीग में पांच विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज हैं। बाएं हाथ की इस स्पिनर ने ट्रेलब्लेजर को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। उनकी गेंदबाजी की वजह से एक समय पर 150 के पार जाती नजर आ रही ट्रेलब्लेजर की टीम 8 विकेट पर 118 रन ही बना सकी। राधा ने पहला विकेट 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर लिया। उन्होंने दीप्ति शर्मा को चामरी अट्टापट्टू के हाथों कैच आउट कराया। दीप्ति ने 10 गेंद पर 9 रन बनाए। इसके बाद दो गेंद बाद उन्होंने ऋचा घोष को 10 के निजी स्कोर पर आउट किया। यादव ने 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर सोफी एस्लटोन को, चौथी गेंद पर हरलीन देओल को और पांचवीं गेंद पर झूलम गोस्वामी का विकेट लिया। ट्रेलब्लेजर ने अपना दूसरा विकेट 101 के स्कोर पर खोया था। लेकिन इसके बाद टीम पटरी से उतर गई। उसके आखिरी की छह बैटर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाईं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3eJn3eg
No comments:
Post a Comment