शारजाह की कप्तानी वाली टीम वेलोसिटी को महिला टी20 चैलेंज के दूसरे मुकाबले में गुरुवार को ट्रेलब्लेजर्स ने 9 विकेट से हरा दिया। की शानदार गेंदबाजी के दम पर ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी की पारी 15.1 ओवर में मात्र 47 रन पर समेट दी। इसके बाद 7.5 ओवर में ही ट्रेलब्लेजर्स ने एक विकेट खोकर मुकाबला जीत लिया। विकेटकीपर ऋचा घोष (13*) ने विनिंग सिक्स लगाया जबकि डिएंड्रा डॉटिन 29 रन बनाकर नाबाद लौटीं। टीम का एकमात्र विकेट कप्तान स्मृति मंधाना (6) का गिरा जिन्हें कैस्पेरेक ने जहांनारा आलम के हाथों कैच कराया। सोफी का जलवा, झटके 4 विकेटसोफी एक्लेस्टोन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3.1 ओवर में मात्र 9 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा झूलन गोस्वामी और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2-2 विकेट लिए जबकि दीप्ति शर्मा को एक विकेट मिला। 47 रन पर सिमटी वेलोसिटी टीममिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनकी टीम वेलोसिटी मात्र 47 रन पर ऑलआउट हो गई। शेफाली वर्मा (13) को झूलन गोस्वामी ने अपनी दूसरे ही ओवर में पविलियन की राह दिखा दी। पारी का तीसरा ओवर करने आईं झूलन ने दूसरी ही गेंद पर शेफाली को बोल्ड कर दिया। शेफाली ने 9 गेंदों पर 1 चौका, 1 छक्का लगाया। एक रन बनाकर लौटीं कैप्टन मिताली राजवेलोसिटी की कप्तान मिताली राज मात्र 1 रन बनाकर पविलियन लौट गईं। उन्हें सोफी एक्लेस्टोन ने lbw आउट कर दिया। वह 19 के टीम स्कोर पर दूसरे विकेट के तौर पर आउट हुईं। विकेटों की लगी झड़ी, 21 रन तक गिरे 5 विकेटवेलोसिटी टीम की शुरुआत बेहद खराब होने के बाद मिडिल ऑर्डर भी लड़खड़ा गया और उसके 5 विकेट मात्र 21 रन तक गिर गए। जहां 17 रन पर पहला विकेट गिरा तो 5वां विकेट 21 के टीम स्कोर पर गिरा। वेदा कृष्णमूर्ति (0) को सोफी ने मिताली को आउट करने के अगली ही गेंद पर शिकार बनाया। वहीं, डेनियल वॉट (13) को झूलन ने पविलियन की राह दिखाई। सुषमा वर्मा (1) को भी सोफी ने बोल्ड कर दिया। गायकवाड़ ने लगातार गेंदों पर दिए झटकेवेलोसिटी टीम का छठा विकेट सुन लूस (4) के तौर पर गिरा जिन्हें राजेश्वरी गायकवाड़ ने 9वें ओवर की पहली गेंद पर पविलियन भेजा। अगली ही गेंद पर सुश्री दिव्यदर्शिनी (0) lbw आउट हो गईं और वेलोसिटी टीम का स्कोर 7 विकेट पर 27 रन हो गया। शिखा पांडे (10) रन आउट हुईं और वेलोसिटी टीम का 8वां विकेट 41 के स्कोर पर गिरा। फिर एकता बिष्ट (0) को दीप्ति ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया, जो टीम के 9वें विकेट के रूप में पविलियन लौटीं। टीम की पारी 47 रन पर सिमटी जब जहांनारा आलम (1) को सोफी ने 16वें ओवर की पहली ही गेंद पर lbw आउट कर दिया।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2TSWZ70
No comments:
Post a Comment