कोहली और रोहित में कौन बेहतर T20 कप्तान? भिड़ते दिखे गंभीर और आकाश चोपड़ा - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, November 23, 2020

कोहली और रोहित में कौन बेहतर T20 कप्तान? भिड़ते दिखे गंभीर और आकाश चोपड़ा

नई दिल्ली पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर () और आकाश चोपड़ा () एक लाइव डिबेट के दौरान उस वक्त भिड़ते दिखे जब रोहित शर्मा () और विराट कोहली () में से बेहतर टी-20 कप्तान कौन पर चर्चा हो रही थी। गौतम गंभीर जहां रोहित के पक्ष में थे और उन्हें टी-20 टीम की कप्तानी सौंपने की वकालत कर रहे थे तो दूसरी ओर आकाश चोपड़ा उनसे सहमत नहीं थे। उन्होंने विराट को बनाए रखने की बात कही। टीम इंडिया का कप्तान कौन हो विराट या रोहित? स्टार स्पोर्ट्स के 'क्रिकेट कनेक्टेड' शो में सवाल था कौन होना चाहिए टीम इंडियां का कप्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम-20 टीम का, रोहित शर्मा या विराट कोहली? इस गौतम गंभीर ने कहा, 'विराट कोहली खराब कप्तान नहीं हैं, लेकिन हम यहां बात कर रहे हैं कि बेहतर कप्तान कौन है और बेहतर कप्तान हैं रोहित शर्मा। वह सिर्फ बेहतर ही नहीं, दोनों के बीच में जमीन आसमान का फर्क है।' अभी बदलने का वक्त नहीं, विराट अच्छा कर रहे: आकाश इस पर आकाश चोपड़ा ने जवाब दिया, 'अभी समय नहीं है कि आप टी20 टीम के कप्तान को बदलें, आपके पास समय नहीं है कि आप नई टीम बनाएं। मतलब कुछ ऐसा हुआ नहीं है, जिससे टीम की कप्तानी बदली जाए। वह भी तब जब अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को पांच-छह टी20 इंटरनैशनल मैच ही खेलने हैं। ऐसी चीज को जोड़ने की बात नहीं करता जो टूटी ही नहीं है।' आईपीएल को बनाया आधारफिर गंभीर ने कहा- जब हम आईपीएल के फॉर्म पर खिलाड़ियों को इंटरनैशनल टीम में चुनते हैं तो आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर कप्तान क्यों नहीं चुन सकते? इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा, 'आईपीएल है मान लिया, लेकिन जो इंटरनैशनल लेवल का प्रदर्शन है, वह इंटरनैशनल लेवल का माना जाएगा। अगर किसी ने इंडिया के लिए अच्छा किया है और आईपीएल खराब भी रहा है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है। अभी तक कोहली ने टी20 क्रिकेट में भारत के कप्तान के तौर पर कुछ गलत नहीं किया है। फिर गंभीर ने दिया चहल-कुलदीप का उदाहरणवीडियो में गंभीर बिल्कुल भी आकाश से सहमत नहीं दिखे। उन्होंने तत्काल कहा- टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव इन सभी का चयन फिर तो गलत है, क्योंकि इन सबका सिलेक्शन आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर किया था है? इस पर आकाश ने जवाब दिया, 'टी20 की सिलेक्शन में कोई कमी नहीं है। गंभीर को मिला पार्थिव का सपॉर्टइसक बाद पार्थिव पटेल कहते हैं, 'यहां पर बात हो रही है कौन ज्यादा बेहतर टीम को लीड कर सकता है, कौन बेहतर फैसला ले सकता है, कौन बेहतर परिस्थिति को समझ सकता है? मेरे हिसाब से इन मामलों में रोहित शर्मा मौजूदा कप्तान विराट कोहली से कहीं आगे हैं।' रोहित की कप्तानी में मुंबई बना 5वीं बार चैंपियन उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 10 नवंबर को दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपना 5वां खिताब जीता था। इसके बाद से आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को टी-20 इंटरनैशनल टीम की कप्तानी सौंपने को लेकर बहस शुरू हो गई है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की रोहित के पक्ष में दलील यह है कि उन्होंने सबसे अधिक बार अपनी टीम को आईपीएल जितवाए हैं, जबकि विराट कोहली एक बार भी ऐसा नहीं कर सके हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3lYXitj

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages