SENA देशों में कैसे बेहतर करेगा भारत, सौरभ गांगुली ने बताया 'रामबाण' इलाज - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, November 8, 2020

SENA देशों में कैसे बेहतर करेगा भारत, सौरभ गांगुली ने बताया 'रामबाण' इलाज

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली का मानना है कि अगर भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज जीतनी है तो उन्होंने कड़ी मेहनत करनी होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा। सीरीज का पहला मैच एडिलेड में होगा और यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। भारत ने 2018-2019 में खेली गई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल की थी। वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम भी बनी थी। हालांकि इस बार भारतीय स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी से ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले से काफी अधिक मजबूत नजर आ रही है SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में परंपरागत रूप से भारतीय टीम संघर्ष करती रही है। भारत को पिछले दौरे में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में हार का सामना करना पड़ा। गांगुली का मानना है कि भारतीय टीम की कामयाबी उसके बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करती है। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजी तो अच्छी थी लेकिन उसके बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके। गांगुली ने कहा, 'विराट को बैठकर विचार करना होगा कि उन्हें घर से बाहर बेहतर खेलना होगा। जी, ऑस्ट्रेलिया की सीरीज अच्छी रही थी, हम वहां जीते थे लेकिन इस टीम को साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में बेहतर खेलना चाहिए था।' इंडिया टुडे के साथ बातचीत में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने कहा, 'भारतीय टीम ऐसा करने में सक्षम है और मुझे यकीन है कि उन्होंने उस गलती से सीखा होगा। हर किसी को बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी। हम इंग्लैंड में इस वजह से हारे कि कोहली, पुजारा और पंत के अलावा किसी ने शतक नहीं लगाया।' अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए गांगुली ने 2018-19 की बॉर्डर-गावसकर सीरीज का उदाहरण दिया जिसे भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 500 से ज्यादा रन बनाए थे। इसक अलावा विराट कोहली ने भी शतक जडा था। पंत ने ताबड़तोड़ सेंचुरी लगाई थी वहीं मयंक अग्रवाल ने मेलबर्न में अपने पहले ही टेस्ट मैच में यादगार खेल दिखाया था। गांगुली ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को इस बार मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ेगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बोलर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। गांगुली ने कहा, 'हम जीते क्योंकि पुजारा ने 500 रन बनाए। विराट ने शतक लगाया और पंत ने भी। आप ऐसे ही सीरीज जीतते हैं। कमिंस, स्टार्क, हेजलवुड और लायन अच्छे गेंदबाज है। टीम को कड़ी चुनौती मिलेगी और उन्हें कमर कस लेनी चीहए। यह एक अच्छी टीम है और ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने के लिए सबको मिलकर खेलना होगा।'
तारीख मैच मैदान भारतीय समयानुसार
27 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
29 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
2 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा वनडे इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा सुबह 9:10 बजे
4 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टी20 इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा दोपहर 1:40 बजे
6 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
8 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
6-8 दिसंबर प्रैक्टिस मैच ड्रमोनी ओवल, सिडनी सुबह 5:00 बजे
11-13 दिसंबर प्रैक्टिस मैच (दिन/रात्र) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:30 बजे
17-21 दिसंबर (डे-नाइट टेस्ट) ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल सुबह 9:30 बजे
26-30 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
7 जनवरी-11 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
15 जनवरी-19 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथा टेस्ट मैच गाबा, ब्रिसबेन सुबह 5:30 बजे


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2IaAVSN

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages