RCB के एबी डि विलियर्स ने माना, रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस है नंबर वन टीम - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, November 11, 2020

RCB के एबी डि विलियर्स ने माना, रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस है नंबर वन टीम

दुबईरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अनुभवी बल्लेबाज अब्राहम डि विलियर्स () ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली (MI) की जमकर तारीफ की है। मुंबई ने मंगलवार रात को दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले गए लीग के 13वें सीजन के फाइनल में दिल्ली को पांच विकेट से हरा अपना लगातार दूसरा और कुल पांचवां खिताब जीता। डि विलियर्स ने मुंबई की जीत के बाद ट्वीट कर लिखा, 'शाबाश, मुंबई इंडियंस। बिना किसी संदेह के इस साल की सर्वश्रेष्ठ टीम।' बैंगलोर इस सीजन उन पांच टीमों में से है, जिसने मुंबई को हराया था। ग्रुप दौर में बैंगलोर ने सुपर ओवर में गए मैच में मुंबई को मात दी थी। उस मैच में डि विलियर्स ने 24 गेंदों पर 55 रन बनाए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। डि विलियर्स ने इस सीजन 454 रन बनाए और वह अपनी टीम के लिए लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में कप्तान विराट कोहली (466), सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (473) से पीछे तीसरे स्थान पर रहे। बैंगलोर ने इस बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने उसे हरा दिया था।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3n8JOeK

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages