नई दिल्ली भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी को ओरलांडो ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। चौथी सीड प्रजनेश को अमेरिका को ब्रैंडन नाकाशीमा के हाथों 3-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। लगातार दूसरी बार फाइनल में हार31 साल के प्रजनेश को पिछले एक सप्ताह में लगातार दूसरी बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में हारकर उपविजेता से संतोष होना पड़ा है। उन्हें पिछले सप्ताह ही कैरी चैलेंजर के फाइनल में भी हारकर उपविजेता से संतोष करना पड़ा था। नाकाशामी सबसे युवा खिलाड़ीअपने इस प्रदर्शन के बाद प्रजनेश एटीपी टूर रैकिंग में 137 वें स्थान से 128वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय रैंकिंग में उन्होंने सुमित नागल को खिसकाकर पुरुष एकल रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। इस बीच, 19 साल के नाकाशामी चैलेंजर खिताब जीतने वाले सबसे युवा अमेरिकी खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले अमेरिका के फ्रांसिस टियाफोए ने 2017 में सबसे कम उम्र में चैलेंजर खिताब जीता था।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/35Xr9wY
No comments:
Post a Comment