दुबईरेकॉर्ड चार बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-13 के पहले क्वॉलिफायर में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 57 रन से शानदार जीत दर्ज की। दुबई में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन का बड़ा स्कोर बनाया जिसके बाद दिल्ली की टीम 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी। मुंबई के स्टार पेसर ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई और मुकाबले में सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 14 रन दिए, जिसमें एक मेडन भी रहा। पढ़ें, बुमराह ने मुकाबले के अपने पहले ही ओवर में शिखर धवन (0) को बोल्ड किया और फिर कैप्टन श्रेयस अय्यर (12) को रोहित के हाथों कैच कराया। दिल्ली के लिए 65 रन की उम्दा पारी खेलने वाले मार्कस स्टॉयनिस (65) को भी उन्होंने ही बोल्ड किया। फिर डेनियल सैम्स (0) को भी डि कॉक के हाथों कैच कराया। बुमराह के पास ही पर्पल कैपइसी के साथ बुमराह को पर्पल कैप भी मिल गई। अब उनके नाम 14 मैचों में कुल 27 विकेट हो गए हैं जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के पेसर कागिसो रबाडा के पास 15 मैचों से 25 विकेट हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3mWEVWg
No comments:
Post a Comment