नई दिल्ली पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को एलिमिनेटर मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर क्वॉलिफायर-2 में जगह बना ली। इस जीत में केन विलियमसन (50*) के अलावा हैदराबाद के गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा। जेसन होल्डर ने जहां 3 विकेट झटके, वहीं पेसर ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। नटराजन के लिए हालांकि अपनी टीम के IPL-2020 के फाइनल के और करीब पहुंचने के अलावा एक और खुशखबरी रही। उनकी पत्नी पवित्रा नटराजन ने एक बच्चे को जन्म दिया और वह हैदराबाद टीम का यह पेसर पिता बन गया। पढ़ें, हैदराबाद फ्रैंचाइजी ने भी इस कपल को बधाई दी। मैच के बाद हैदराबाद के कप्तान ने भी उन्हें बधाइयां दी। नटराजन ने 4 ओवर में 33 देकर 2 विकेट झटके। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर (5) को अब्दुल समद के हाथों कैच कराया जबकि एबी डि विलियर्स (56) को बोल्ड किया। अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में डेविड वॉर्नर की टीम हैदराबाद ने केन विलियमसन (50*) की शानदार पारी की बदौलत बैंगलोर (131/7) को 6 विकेट से हरा दिया और क्वॉलिफायर-2 में जगह बनाई जहां उसकी भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होगी। बैंगलोर के लिए धुरंधर एबी डि विलियर्स ने 56 रन की पारी खेली लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने आरसीबी टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3n1FP3y
No comments:
Post a Comment