नई दिल्लीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम इस सीजन भी खाली हाथ रही और उसका आईपीएल की चमचमाती ट्रोफी जीतने का सपना सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के साथ ही चकनाचूर हो गया। बैंगलोर को अबु धाबी में खेले गए एलिमिनेटर मैच में 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके बाद टीम के कैप्टन की आलोचना भी शुरू हो गई। बैंगलोर ने सीजन में अपने आखिरी पांच मैचों में लगातार हार का सामना किया। टीम को अंतिम लीग मैच में भी हार मिली थी लेकिन वह प्लेऑफ का टिकट पाने में कामयाब रही। एलिमिनेटर मैच में भी टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही और खुद कैप्टन कोहली भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। एबी डि विलियर्स ने अर्धशतक जड़ा लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने बैंगलोर के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। पढ़ें, पहले तो पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने कोहली को कप्तानी से हटाने की बात कही और अब ने टीम सिलेक्शन पर सवाल उठाए हैं। मांजरेकर ने ट्वीट किया, 'आरसीबी के साथ हमेशा चीजों को मैदान पर लागू करने की नहीं, बल्कि उनका स्क्वॉड सिलेक्शन समस्या है। साल दर साल टीम अपनी कमजोरियों को दूर करने में नाकाम रही है। वह आईपीएल में खुद ही कमजोर बन रही है।' आरसीबी की टीम ने इस टूर्नमेंट की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से की थी, लेकिन आखिरी के मैचों में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। शुक्रवार को अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में डेविड वॉर्नर की टीम हैदराबाद ने केन विलियमसन (50*) की शानदार पारी की बदौलत बैंगलोर (131/7) को 6 विकेट से हरा दिया और क्वॉलिफायर-2 में जगह बनाई जहां उसकी भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होगी। पढ़ें, कोहली ने 2013 में इस टीम की कप्तानी संभाली लेकिन तब से अब तक 8 सीजन में केवल 3 बार ही टीम प्लेऑफ तक पहुंच सकी। 2016 के सीजन में जरूर टीम रनर-अप रही लेकिन पिछले 2 सीजन में तो पॉइंट्स टेबल में अंतिम टीमों में शामिल रही। अबु धाबी में एलिमिनेटर मैच में बैंगलोर के लिए धुरंधर एबी डि विलियर्स ने 56 रन की पारी खेली लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने आरसीबी टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। इस हार के बाद पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने कहा कि यह बैंगलोर के लिए वक्त है कि वह कप्तानी के लिए विराट कोहली से आगे सोचे। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने भी विराट कोहली की आलोचना की।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3n1gCq5
No comments:
Post a Comment