IPL: टेबल टॉपर के साथ अजीब संयोग, जानिए फाइनल में पहुंचने वाली टीम का क्या होता है हाल - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, November 6, 2020

IPL: टेबल टॉपर के साथ अजीब संयोग, जानिए फाइनल में पहुंचने वाली टीम का क्या होता है हाल

नई दिल्लीमुंबई इंडियंस आईपीएल-13 के फाइनल में पहुंच चुकी है। चार बार की चैंपियन मुंबई की टीम ने तालिका में टॉप पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई है। आईपीएल के 13 साल के इतिहास में यह सिर्फ तीसरा मौका है जब एक टीम तालिका में टॉप पर रहते हुए पहले ही प्रयास में फाइनल में पहुंच गई हो। प्लेऑफ का चलन 2011 से आया है और तब से लेकर आज तक चेन्नै सुपर किंग्स ने 2013 और मुंबई इंडियंस ने 2019 में प्लेऑफ के पहले मैच में ही जीत हासिल करते हुए फाइनल तक का रास्ता तय किया है। इससे पहले तालिका में टॉप पर रहने वाली टीमों को क्वॉलिफायर 2 खेलना पड़ा है और हर टीम फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी है और कुछ तो फाइनल में पहुंचकर भी हार गई हैं। देखें साल 2011 से अब तक टेबल टॉपरों का हाल... 2011: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तालिका में सबसे ऊपर थी, लेकिन क्वॉलिफायर 1 से फाइनल के लिए योग्यता प्राप्त नहीं कर सकी। उसने हालांकि क्वॉलिफायर 2 जीतकर फाइनल में जगह बनाई लेकिन फिर फाइनल में हार गई। 2012: तत्कालीन दिल्ली फ्रैंचाइजी-दिल्ली डेयरडेविल्स तालिका में शीर्ष पर रही, लेकिन दोनों प्लेऑफ मैच यानी क्वॉलिफायर 1 और क्वॉलिफायर 2 में हार गई। 2013: सीएसके ने नेट रन रेट के आधार पर शीर्ष स्थान हासिल किया और क्वॉलिफायर-1 जीतने के बाद सीधे फाइनल में पहुंचा। हालांकि, फाइनल में वह मुंबई से हार गई। 2014: किंग्स इलेवन पंजाब अंक तालिका में शीर्ष पर रही लेकिन उसने क्वॉलिफायर-1 गंवा दिया और लेकिन वह क्वॉलिफायर 2 के माध्यम से फाइनल में जा पहुंची हालांकि फाइनल में, वह केकेआर से हार गई। 2015: सीएसके ने पहला और मुंबई ने दूसरा स्थान पाया, लेकिन सीएसके को क्वॉलिफायर 2 खेलना पड़ा, जिसे जीतकर वह फाइनल में पहुंची लेकिन फाइनल में उसे मुंबई से हार मिली। 2016: गुजरात लायंस शीर्ष पर रहा, लेकिन क्वॉलिफायर-1 और क्वॉलिफायर-2 दोनों में हार गया। 2017: मुंबई इंडियंस ने शीर्ष स्थान हासिल किया, लेकिन क्वॉलिफायर-1 में हार गई। इसलिए, उसे क्वॉलिफायर-2 खेलना पड़ा, जिसे जीतकर वह फाइनल में पहुंची और अंतत: चैंपियन बनी। 2018: एसआरएच नेट रन रेट के कारण अंक तालिका के शीर्ष पर रही लेकिन वह क्वॉलिफायर-1 हार गई और फिर उसे क्वॉलिफायर-2 खेलना पड़ा। इस मुकाबले को जीतकर वह फाइनल में पहुंची लेकिन वहां उसे सीएसके से हार मिली। 2019: मुंबई इंडियंस ने शीर्ष स्थान हासिल किया। क्वॉलिफायर 1 जीता और फिर फाइनल भी जीता। 2020: मुंबई इंडियंस ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया और क्वॉलिफायर-1 के माध्यम से फाइनल में जगह बनाई। क्या वे 10 नवंबर को अपना 2019 का कारनामा दोहरा पाएंगे, यह देखने वाली बात होगी?


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3p2Sghw

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages