IPL Final: अय्यर और पंत की फिफ्टी, मुंबई को खिताब जीतने के लिए 157 का लक्ष्य - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, November 10, 2020

IPL Final: अय्यर और पंत की फिफ्टी, मुंबई को खिताब जीतने के लिए 157 का लक्ष्य

दुबईअपने पांचवें आईपीएल खिताब की जद्दोजहद कर रही मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस को आईपीएल-13 की ट्रॉफी उठाने के लिए मंगलवार को 157 रन बनाने हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 65) और ऋषभ पंत (56) के बीच हुई अहम साझेदारी के कारण दिल्ली कैपिटल्स ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ अपने पहले फाइनल में 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 156 रन बनाए हैं। पहले खिताब के लिए बेसब्र दिल्ली को वो शुरुआत तो नहीं मिली जो उसे इस मैच में चाहिए थे। ट्रेंट बोल्ट ने पहली ही गेंद पर मार्कस स्टोयनिस को आउट कर दिया। बोल्ट ने फिर अजिंक्य रहाणे को भी 16 के कुल स्कोर पर पविलियन भेज दिया। रहाणे ने दो ही रन बनाए। इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे जयंत यादव ने फॉर्म में चल रहे बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को अपनी तीसरी ही गेंद पर बोल्ड कर दिल्ली को तीसरा झटका दिया। धवन ने 15 रन बनाए। चार ओवर भी पूरे नहीं हुए थे कि दिल्ली ने अपने तीन अहम विकेट खो दिए थे। कप्तान अय्यर मैदान पर थे और उनके ऊपर टीम को बचाने का दबाव भी। कप्तान ने अपनी जिम्मेदारी को बूखबी निभाया और इसमें युवा पंत ने उनका अच्छा साथ दिया। दोनों ने मुश्किल समय में विकेट पर खड़े होकर चौथे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की। पंत ने इस दौरान इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। 15वें ओवर की तीसरी गेदं पर पंत ने चौका मार अपने पचास रन पूरे किए। इसी ओवर में हालांकि नाथन कुल्टर नाइल ने पंत की पारी का अंत कर दिया। पंत ने 38 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के मारे। पंत के जाने के बाद अय्यर ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने के लिए अय्यर को अंत के ओवरों में एक ऐसे बल्लेबाज के साथ की जरूरत थी जो तेजी से रन बना सके। यह काम शिमरन हेटमायर कर सकते थे लेकिन बोल्ट ने उन्हें पांच के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। अक्षर पटेल भी नौ रन ही बना सके। अय्यर हालांकि अंत तक टिके रहे और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में 50 गेंदों का सामना किया और छह चौके तथा दो छक्के लगाए। मुंबई के लिए बोल्ट ने तीन, नाइल ने दो, जयंत ने एक विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह एक भी विकेट नहीं ले पाए। उनकी इस नाकामी का मतलब यह है कि दिल्ली के कागिसो रबाडा को पर्पल कैप मिलना तय हो गया है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Ud9RVH

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages