IPL-2020 फाइनल में क्या होगा दिल्ली कैपिटल्स का गेम प्लान, कैप्टन अय्यर ने बताया - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, November 8, 2020

IPL-2020 फाइनल में क्या होगा दिल्ली कैपिटल्स का गेम प्लान, कैप्टन अय्यर ने बताया

अबु धाबी पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में पहुंचने पर के कप्तान ने खुशी जताते हुए कहा कि यह शानदार अहसास है। उन्होंने साथ ही कहा कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में टीम को अपना जज्बा बनाए रखने की जरूरत है। दिल्ली ने रविवार को शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए सीजन के दूसरे क्वॉलिफायर में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से हराया। फाइनल में उसे रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ना है जिसने उसे पहले क्वॉलिफायर में मात दी थी। पढ़ें, अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘शानदार। यह अब तक का सबसे अच्छा अहसास है। इस बीच बहुत उतार चढ़ाव रहे। हम एक परिवार की तरह बने रहे। कप्तान के तौर पर बहुत जिम्मेदारी थी और शीर्ष क्रम में आपको एक बल्लेबाज के रूप में निरंतरता बनाए रखनी थी।’ उन्होंने कहा, ‘...लेकिन मुझे मेरे कोच और टीम मालिकों का समर्थन मिला। वास्तव में मैं भाग्यशाली हूं जो मुझे इतनी अच्छी टीम मिली है। अगले मैच में भी हमें स्वच्छंद होकर खेलना होगा और अपना जज्बा बनाए रखना होगा।’ दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन (78) की शानदार पारी की बदौलत तीन विकेट पर 189 रन बनाए और फिर सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट पर 172 रन पर रोक दिया। अय्यर ने कहा, ‘हम अपने स्कोर से खुश थे। हम प्रति ओवर 10 रन के हिसाब से रन बना रहे थे लेकिन राशिद खान घातक हो सकते थे और इसलिए हमने उनके ओवर संभलकर खेले।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36lyh4W

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages