![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79310311/photo-79310311.jpg)
नइ दिल्लीइंटरनैशनल क्रिकेट कांउसिल () ने गुरुवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट सिस्टम में बदलाव के अलावा एक और ऐलान किया है। आईसीसी की कार्यकारिणी बैठक में महिला टी-20 वर्ल्ड कप को एक वर्ष के लिए स्थगित कर दिया है। यह टूर्नमेंट नवंबर 2022 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाला था, लेकिन अब फरवरी 2023 किया जाएगा। आईसीसी के अनुसार यह ध्यान में रखते हुए इस निर्णय को लिया गया है कि 2023 में कोई भी प्रमुख महिला कार्यक्रम निर्धारित नहीं है। इसलिए टी-20 विश्व कप के लिए खिलाड़ियों को बेहतर तैयारी का समय मिल जाएगा। इस तरह 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स समेत 3 प्रमुख खेल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पढ़ें- यही नहीं, कोरोना महामारी की वजह से आईसीसी ने 2021 में होने वाले महिला वनडे विश्व कप को स्थगित किया है जो फरवरी-मार्च 2021 में होने वाला था। अब यह 2022 में खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि साल 2022 में होने वाले बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए महिला क्रिकेट टीमों की क्वॉलिफिकेशन प्रक्रिया की बुधवार को घोषणा कर दी गई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (सीजीएफ) ने इसकी घोषणा की। 2022 में होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 28 जुलाई से आठ अगस्त किया जाएगा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3kQpsFr
No comments:
Post a Comment