नई दिल्ली अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना का बुधवार को 60 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ना निधन हो गया। माराडोना के वकील ने भी इस बात की पुष्टि की थी। माराडोना को दुनिया के महान फुटबॉलरों में गिना जाता है। माराडोना को 'Hand of God' के तौर पर भी याद किया जाता है। 1986 में अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने में माराडोना ने अहम भूमिका निभाई थी। क्यों कहा जाता था हैंड ऑफ गॉड Hand of God- माराडोना का वह गोल था जो उन्होंने अर्जेंटीना के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 22 जून 1986 के वर्ल्ड कप में किया था। माराडोना ने उछलकर गेंद को गोल पोस्ट में डालने की कोशिश की। वह गेंद को अपने सिर से मारना चाहते थे लेकिन इसके बजाय गेंद उनके हाथ से लगी और गोलकीपर पीटर शिल्टन को छकाते हुए नेट से जा लगी। अर्जेंटीना ने मैच में 1-0 की बढ़त बना ली। रेफरी हैंडबॉल को मिस कर गए। और उस टाइम पर कोई तकनीक भी नहीं इस्तेमाल की जाती थी जिससे फैसले को बदला जा सके। मैच के बाद माराडोना ने कहा था, 'मैं यह गोल कुछ अपने सिर से और कुछ हैंड ऑफ गॉड से किया था।' अर्जेंटीना ने मैच 2-1 से जीता और सेमीफाइनल में जगह बनाई।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3q2HiZW
No comments:
Post a Comment