DC vs SRH: IPL फाइनल में नहीं पहुंच पाना शर्मनाक, लेकिन प्रदर्शन पर गर्व : विलियमसन - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, November 9, 2020

DC vs SRH: IPL फाइनल में नहीं पहुंच पाना शर्मनाक, लेकिन प्रदर्शन पर गर्व : विलियमसन

अबू धाबी सनराइजर्स हैदराबाद () के शीर्ष बल्लेबाज केन विलियमसन () का कहना है कि आईपीएल (IPL) फाइनल में नहीं पहुंच पाना ‘शर्मनाक’ रहा लेकिन टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में खराब प्रदर्शन के बाद प्लेऑफ में पहुंची उनकी टीम इस वापसी पर गर्व कर सकती है। विलियमसन (Williamson) के 67 रन के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने दूसरे क्वॉलिफायर में हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 17 रन से हराकर आईपीएल फाइनल (IPL Final) में जगह बनाई। विलियमसन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ बहुत अच्छी है। वह अपनी लय हासिल करने की कोशिश में थी और इस मैच में वे ऐसा करने में कामयाब रहे।’ इसे भी पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘लक्ष्य का पीछा करते हुए जोखिम लेना जरूरी था। हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन बीच में हम साझेदारी बनाने में कामयाब रहे। आईपीएल फाइनल नहीं खेल पाना शर्मनाक है। लेकिन हमारी टीम पिछले तीन हफ्ते के अपने प्रदर्शन पर गर्व कर सकती है।’ इसे भी पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘हमने शुरुआत में कई करीबी मुकाबले गंवाए। हर टीम इतनी मजबूत है कि गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती। हमें अपनी लय पाने में समय लगा।’ उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा सत्र रहा। युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल था। युवाओं को कई मौके मिले जो उनके और टीम के भविष्य के लिए अच्छे हैं।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/32rcact

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages