DC vs SRH IPL 2020 LIVE SCORE: देखें मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोर - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, November 8, 2020

DC vs SRH IPL 2020 LIVE SCORE: देखें मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोर

अबु धाबी सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल-2020 का दूसरा क्वॉलिफायर खेला जा रहा है। इस मैच की विनर टीम को फइनल का टिकट मिलेगा, जो मुंबई इंडियंस के साथ 10 नवंबर को भिड़ेगी। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दिल्ली की टीम दो बदलाव के साथ उतर रही है। आज पृथ्वी साव को मौका नहीं मिला है वहीं टीम में प्रवीण दुबे को जगह मिली है। दिल्ली की पारी शुरूदिल्ली कैपिटल्स की पारी शुरू हो चुकी है। आज पृथ्वी साव को टीम में मौका नहीं मिला है। आज धवन के साथ मार्कस स्टॉयनिस ओपन करने आए हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने ओपन में तब्दीली करके सबको चौका दिया है। मार्कस स्टॉयनिस का बतौर ओपनर रेकॉर्ड भी काफी बेहतर है। हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा पहला ओवर लेकर आए हैं। प्लेइंग XI SRH: डेविड वॉर्नर (कप्तान), श्रीवत्स, मनीष पांडे, केन विलियमसन, विजय शंकर, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन। DC: शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टॉयनिस, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण दुबे, शिमरॉन हेटमेयर। टॉप ऑर्डर है बड़ी टेंशनदिल्ली की टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की है। शिखर धवन (15 मैचों में 525) ने कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन पिछले कुछ मैचों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। युवा पृथ्वी साव (13 मैचों से 228) की कमजोरियां बेहतर तेज गेंदबाजी के खिलाफ उजागर हो गई हैं तो वहीं अनुभवी अजिंक्य रहाणे (7 मैचों में 111) ने अब तक केवल एक मैच में दमदार प्रदर्शन किया है। नौ बार नहीं खुला खाताटीम के कोच रिकी पॉन्टिंग सलामी बल्लेबाजों के खाता खोले बगैर आउट होने से परेशान हैं। टूर्नमेंट में अब तब नौ बार ऐसा हो चुका है जिसमें धवन चार, साव तीन और रहाणे दो बार अपने खाते में कुछ जोड़े बिना पविलियन लौट गए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले क्वॉलिफायर मुकाबले को छोड़कर टीम के गेंदबाजों ने अब तब अच्छा प्रदर्शन किया है। कागिसो रबाडा (25 विकेट), एनरिच नोर्त्जे (20) और रविचंद्रन अश्विन (13) ने अधिकांश मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। IPL में हेड टू हेडकुल मैच 17 SRH जीता 11 DC जीता 6 2020 में हेड टू हेडकुल मैच 2 SRH जीता 2 DC जीता 0 टॉप परफॉर्मरबैटिंग- DC: शिखर धवन (15 मैच, 525 रन), SRH: डेविड वॉर्नर (15 मैच, 546 रन) बोलिंग- DC: कागिसो रबाडा (15 मैच, 25 विकेट), SRH: राशिद खान (15 मैच, 19 विकेट)


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3laAS7X

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages