DC vs SRH, 2nd Qualifier: धवन-स्टॉयनिस की जोड़ी, पड़ी 10 साझेदारियों पर भारी - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, November 8, 2020

DC vs SRH, 2nd Qualifier: धवन-स्टॉयनिस की जोड़ी, पड़ी 10 साझेदारियों पर भारी

अबू धाबी ने दूसरे क्वॉलिफायर में अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया। टीम ने मिडल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मार्कस स्टॉयनिस से शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने का फैसला किया। टीम ने खराब फॉर्म में चल रहे पृथ्वी साव को इस मैच में मौका नहीं दिया। साव ने बीते छह मैच में से तीन में खाता भी नहीं खोला था। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर से जब टॉस के समय पूछा गया कि टॉप ऑर्डर में कौन बल्लेबाजी कर रहा है तो उन्होंने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने इसे अपनी रणनीति का हिस्सा बताया। स्टॉयनिस और धवन की पारी के आधार पर दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवरो में 3 विकेट पर 189 रन बनाए। स्टॉयनिस और शिखर धवन ने मिलकर दिल्ली को एक मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर हैदराबाद के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं। अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी तो उन्हें इसी तरह की शुरुआत की उम्मीद होगी। हालांकि वॉर्नर ने कहा था कि वह भी गेंदबाजी करना पसंद करते। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 86 रन जोड़े। स्टॉयनिस ने 26 गेंद पर 38 रन बनाए। पावरप्ले में दिल्ली का स्कोर बिना किसी नुकसान के 65 रन था। दिल्ली ओपनिंग पार्टनरशिप को लेकर स्ट्रगल कर रही थी। इससे पहले की 10 पारियों में दिल्ली ने सिर्फ 62 रन जोड़े थे यानी उनका औसत सिर्फ 6.2 रन प्रति पारी था। अब इसमें 86 रन जोड़े। इस जोड़ी में शिखर धवन ने अधिक आक्रामक नजर आए। धवन ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई। उन्होंने 26वीं गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की। धवन ने 50 गेंद पर 78 रन की पारी खेली। अपनी पारी में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 6 चौके और दो छक्के लगाए। उन्हें संदीप शर्मा ने LBW किया। हालांकि रीप्ले में लगा कि गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी लेकिन उन्होंने रीव्यू नहीं लेना का फैसला किया। धवन ने इसके साथ ही इस सीजन में 600 रन पूरे किए। वह दिल्ली की टीम के लिए एक सीजन में 600 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. दिल्ली के लिए 2018 में ऋषभ पंत ने 684 रन बनाए थे। इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल के नाम 14 मैचों में 670 रन हैं वहीं धवन ने 16 मैच में 603 रन बनाए।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/35blGlq

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages