'हीरो' की जुबानी उस विजय की कहानी, जब भारत ने कंगारुओं को किया था परास्त - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, November 22, 2020

'हीरो' की जुबानी उस विजय की कहानी, जब भारत ने कंगारुओं को किया था परास्त

नई दिल्लीभारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में भारत को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था। इस गेंदबाज ने कहा है कि वह बल्लेबाज के पैर और शारीरिक भाषा को देखकर ही उसे परख लेते थे। भारत को सीरीज जीतने के लिए तीन में से दो फाइनल जीतने थे। पहला मैच उसने जीत लिया था। दूसरे मैच में सचिन तेंडुलकर की शानदार 91 रनों की पारी के दम पर उसने ऑस्ट्रेलिया के सामने 258 रनों का लक्ष्य रखा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस तरह की बल्लेबाजी लाइन अप थी उसे देखते हुए यह लक्ष्य कम था। प्रवीण ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के मुख्य बल्लेबाजों- एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पॉन्टिंग और माइकल क्लार्क के विकेट लिए थे। वहां से भारतीय टीम कभी वापसी नहीं कर सकी और भारत ने नौ रनों से मैच अपने नाम किया। प्रवीण ने कहा, 'मैं आपसे यह कह सकता हूं कि मैं बल्लेबाज के पैर और शारीरिक भाषा से उसको परख सकता हूं। उस समय (ब्रिस्बेन 2008) मैं बस उस कला को दर्शा रहा था जो मेरे पास थी।' प्रवीण ने उस मैच में 46 रन देकर चार विकेट लिए थे, जिसके कारण वह मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। प्रवीण ने कहा कि उन्होंने सपोर्ट स्टाफ की मदद से बल्लेबाजों को लेकर होमवर्क किया था। उन्होंने महानतम बल्लेबाजों में से एक और ऑस्ट्रेलिया के उस समय के विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के खिलाफ बनाई गई रणनीति के बारे में कहा, 'गिलक्रिस्ट पैदल थे ऊपर वाली गेंद पर। पॉन्टिंग के बारे में कहते थे कि वह अच्छा पुल मारते हैं। इसलिए मैंने कहा उनको पुल पर ही निकालना है।' उन्होंने कहा, 'जो एक इंसान की ताकत होती है वो उसकी कमजोरी भी होती है। मैंने छोटी गेंदें फेंकी, उन्होंने पुल की और शॉर्ट मिड ऑन पर कैच हो गया। मैंने पॉन्टिंग को तीन बार आउट किया। एक बार नागपुर में, वहां उन्हें पता था कि गेंद पैड पर पड़ी तो आउट हैं। यह बल्लेबाज को जानने की बात होती है। आप बल्लेबाज को उसके खेलने के तरीके से जान सकते हो। आपको उसके लिए दिमाग की जरूरत है। पॉन्टिंग के मामले में मैंने सोचा कि मैं शॉर्ट गेंद का इस्तेमाल करता हूं।' प्रवीण हालांकि क्लार्क को आउट करने में भाग्यशाली साबित हुए थे। उन्होंने कहा, 'मैंने गेंद दबाई (बाउंस कराने की कोशिश) और वो बैठ गई (नीची रह गई)। मैं वहां थोड़ा भाग्यशाली रहा। पिच ने मुझे इसमें मदद की। लेकिन मैंने जिस तरह से गिलक्रिस्ट को आउट किया उस पर मुझे गर्व है। जब गेंदबाज अपने हाथ और दिमाग का इस्तेमाल करता है, वह सोकर उठने के बाद भी गेंदबाजी कर सकता है। आप स्वाभाविक तौर पर गुडलैंग्थ गेंद पर ही गेंदबाजी करोगे। भगवान की कृपा से मैंने इतना अभ्यास किया था कि अगर मैं सोकर भी आऊंगा तो गेंदबाजी कर सकता था।' उस रात गाबा में प्रवीण ने भारत को अपनी कला और योग्यता से इतिहास रचने में मदद की थी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3947sVU

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages