बायो बबल मानसिक रूप से कठिन, गांगुली ने आईपीएल की सफलता के लिए खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, November 11, 2020

बायो बबल मानसिक रूप से कठिन, गांगुली ने आईपीएल की सफलता के लिए खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया

दुबईबीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरभ गांगुली () ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की सफलता के लिए खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए बुधवार को कहा कि लीग के दौरान जैव सुरक्षित माहौल में रहना मानसिक रूप से कठिन था। आईपीएल का समापन मंगलवार को फाइनल के साथ हो गया जिसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को पांच विकेट से हराकर पांचवां खिताब जीता। गांगुली ने ट्वीट किया, ‘बीसीसीआई (BCCI) और तमाम पदाधिकारियों के साथ मैं निजी तौर पर आईपीएल (IPL) टीम के सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने बायो बबल में रहकर इस टूर्नमेंट को सफल बनाया। यह मानसिक रूप से कठिन था और आपकी प्रतिबद्धता ने ही भारतीय क्रिकेट को यहां तक पहुंचाया।’ कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल (IPL) अप्रैल-मई की बजाय अक्टूबर-नवंबर में यूएई (UAE) में खेला गया। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरूण धूमल () ने कहा, 'सौरभ गांगुली और जय शाह के मार्गदर्शन में आईपीएल के सफल आयोजन के लिए बधाई। इस तरह के चुनौतीपूर्ण समय में सबसे सफल आईपीएल का आयोजन हुआ। सभी क्रिकेटप्रेमियों को धन्यवाद। हमें आपकी कमी खली। उम्मीद है कि आपका शोर आईपीएल 2021 में मैदान में फिर सुनाई देगा।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2IrGsV0

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages