नई दिल्ली आज की दुनिया में तकनीक इनसानी जीवन के हर हिस्से में अहम किरदार निभाती है। सामान खरीदने से लेकर दुनिया के जुड़ने तक। तकनीक बहुत जरूरी हो गई है। रास्ता पूछने के लिए आप काफी हद तक नेविगेशन पर निर्भर करते हैं। लेकिन रास्ता बताने के मामले में तकनीक कई बार धोखा दे देती है और ऐसे में इनसान ही काम आता है। महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने भी अपने साथ हुई एक ऐसी ही घटना का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह रास्ता भूल गए थे और एक ऑटो ड्राइवर ने उनकी मदद की। सचिन ने जनवरी 2020 का वीडियो शेयर किया है। इसमें वह बता रहे हैं कि वह कैसे रास्ता भूल गए थे। सचिन ने कहा, 'मैं कांदीवली ईस्ट में हूं और क्या आप यकीन करेंगे कि मैं यहां पर रास्ता भूल गया हूं। सड़क पर काम होने की वजह से मैं यहां का रास्ता नहीं पहचान पाया।' सचिन ने कहा, 'वह अकेले कभी रास्ता नहीं तलाश पाते।' हाईवे पर पहुंचने के बाद सचिन ने कहा कि अब वह रास्ता पहचान गए हैं। सचिन ने ऑटो वाले के साथ बात भी की। सचिन ने ऑटो वाले का नाम भी पूछा। ऑटो वाले ने अपना नाम मंगेश बताया। सचिन ने कहा कि उन्हें रास्ता नहीं मिल रहा था तभी एक ऑटो वाले ने उन्हें पहचान लिया और उन्हें अपने पीछे आने को कहा। सचिन ने उस ऑटोवाले के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/379npaO
No comments:
Post a Comment