आईपीएल खत्म होते ही गेम प्लान में जुट गए थे पॉन्टिंग, यूं दे रहे कंगारू टीम को ट्रेनिंग - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, November 21, 2020

आईपीएल खत्म होते ही गेम प्लान में जुट गए थे पॉन्टिंग, यूं दे रहे कंगारू टीम को ट्रेनिंग

नई दिल्लीदिल्ली कैपिटल्स (DC) को पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग () के फाइनल में पहुंचाने वाले कोच () कुछ दिन बाद ही आस्ट्रेलियाई टीम के नेट्स में जस्टिन लैंगर की मदद के लिए आ गए थे। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने बिल्कुल भी समय नहीं गंवाया और वह शुरू से लेकर अंत तक सत्र में ही रहे। नेट्स में गेंदें फेंकी और भारत के खिलाफ 27 नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए टीम का मार्गदर्शन कर रहे हैं। आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाडी मार्कस स्टोयनिस ने शनिवार को कहा, 'पॉन्टिंग हब में हैं और क्वारंटीन हैं, वह अपने समय को लेकर काफी उदार हैं। वह सत्र के शुरू होने से पहले आखिरी तक गेंदें फेंकते हैं। वह थोड़े थक जाते हैं और फिर सो जाते हैं।' स्टोयनिस ने एक खिलाड़ी और पॉन्टिंग ने एक कोच के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया था। स्टोयनिस ने कहा कि उन्हें पॉन्टिंग से काफी समर्थन और आत्मविश्वास मिला है। स्टोयनिस ने कहा कि पोटिंग की कोच के तौर पर सबसे अच्छी चीज यह है कि वह आपकी खेलने की शैली से छेड़छाड़ नहीं करते। उन्होंने कहा, 'वह काफी अच्छे हैं, एक खिलाड़ी के तौर पर ही नहीं बल्कि कोच के तौर पर भी। हमने सभी ने सुना है कि वह कितने शानदार हैं। जब आप उन्हें एक निजी तौर पर जानते हो तो आप समझते हो कि वह अच्छे क्यों हैं और वह एक खिलाड़ी के तौर पर अच्छे क्यों थे। वह आपके अंदर जिस तरह का आत्मविश्वास भरते हैं, वह जिस तरह से आपको सिखाते हैं वो शानदार है।' उन्होंने कहा, 'उन्होंने मेरी मदद की और मुझे रास्ता दिखाया। मैं उन्हें कुछ दिनों से जानता हूं और वह समय के साथ मेरे साथ और उदार रहे हैं। वह ऐसे नहीं हैं जो बैठें रहेंगे और आपको कहेंगे बल्कि वह आपको रास्ता दिखाएंगे और आपसे बात करेंगे। वह लोगों को बदलते नहीं हैं।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/393L2Eg

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages