नई दिल्लीमुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज () ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसा लग रहा था कि इसका इनाम उन्हें जरूर मिलेगा। और वह ऑस्ट्रेलिया जाने वाली भारतीय टीम (India Tour of Australia) का हिस्सा हो सकते हैं। उन्हें वनडे इंटरनैशनल और टी20 के लिए टीम में चुना जा सकता है। लेकिन जब भारतीय चयनकर्ताओं ने यादव को नजरअंदाज किया तो सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट जगत के जानकारों तक ने हैरानी जताई। लोगों ने चयनकर्ताओं के रवैये पर सवाल उठाए। सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) भी जाहिर तौर पर इससे खुश तो नहीं थे। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच हुए मुकाबले के दौरान () और उनके बीच हुए विवाद को लेकर भी इस बात को बढ़ावा मिला। इस मैच में यादव ने सिर्फ 43 गेंद पर 79 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। यादव ने कोहली को ट्रोल करने वाला एक मीम किया लाइक सूर्यकुमार यादव अब एक बार फिर खबरों में हैं लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है। 30 वर्षीय इस खिलाड़ी ने टि्वटर एक विवादित मीम लाइक किया जिसमें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को ट्रोल किया जा रहा था और रोहित शर्मा की तारीफ हो रही थी। हालांकि यादव ने इस ट्वीट को बाद में अनलाइक कर दिया लेकिन तब तक काफी लोग यादव की इस 'चूक' को नोटिस कर चुके थे। मीम में दिखाया गया था कि रोहित बीसीसीआई सिलेक्टर्स और पेपर कैप्टन (विराट कोहली) और नफरत करने वालों से लड़ रहे हैं। अब सवाल यह है कि क्या इस विवादित घटना के बाद कोहली और यादव के बीच तल्खी बढ़ सकती है। गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतने के बाद गौतम गंभीर और माइकल वॉन जैसे दिग्गजों ने रोहित शर्मा को सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय टीम का कप्तान बनाए जाने की वकालत की थी। गंभीर ने तो यहां तक कहा था कि अगर रोहित को सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत का कप्तान नहीं बनाया जाता है तो यह रोहित का नहीं बल्कि भारतीय टीम का नुकसान होगा। हालांकि इसके बाद कपिल देव और आकाश चोपड़ा ने कोहली का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम ने कोहली की कप्तानी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें ही टीम का कप्ता रहना चाहिए।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2UCpDJO
No comments:
Post a Comment