![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79315088/photo-79315088.jpg)
नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार टीम इंडिया के कैप्टन और उनकी बल्लेबाजी के मुरीद हैं। बॉर्डर ने कहा है कि वह चाहते हैं विराट का बच्चा ऑस्ट्रेलिया में जन्म ले ताकि बाद में उसे ऑस्ट्रेलियाई कहा जा सके। अब भारतीय टीम 27 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में उसके खिलाफ सीरीज खेलेगी। विराट कोहली वनडे और टी20 सीरीज में तो भारत की कप्तानी संभालेंगे लेकिन चार मैचों की टेस्ट सीरीज में केवल पहला ही मुकाबला खेलेंगे। पढ़ें, इसके बाद 32 वर्षीय विराट स्वदेश लौट आएंगे और बीसीसीआई ने उनकी पैटरनिटी लीव को मंजूरी भी दे दी है। बॉर्डर ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हम उम्मीद कर रहे थे कि उनका बच्चा ऑस्ट्रेलिया में जन्म लेता। इससे हम बाद में दावा कर सकते थे कि वह ऑस्ट्रेलियाई है।' 65 वर्षीय बॉर्डर ने कहा कि विराट का सीरीज में केवल एक टेस्ट मैच खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए फायदेमंद है। उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जो एक चीज है, वह यही कि विराट केवल पहला ही टेस्ट मैच खेलेंगे। मुझे लगता है कि यह भारत के लिए बड़ा झटका है। एक बल्लेबाज के तौर पर वह इस वक्त कमाल हैं और बेहतरीन अंदाज में नेतृत्व करते हैं।' विराट की पत्नी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अगले साल जनवरी में अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती हैं। इस दौरान विराट अपनी फैमिली के साथ रहना चाहते हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2IVTCdz
No comments:
Post a Comment