रेसलर संगीता फोगाट ने शेयर की हल्दी रस्म की तस्वीरें, बेहद खुश नजर आईं तीनों बहनें - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, November 24, 2020

रेसलर संगीता फोगाट ने शेयर की हल्दी रस्म की तस्वीरें, बेहद खुश नजर आईं तीनों बहनें

नई दिल्ली द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर फोगाट के घर एक बार फिर शहनाई बजने वाली है। महावीर की तीसरे नंबर की बेटी महिला रेसलर की शादी रेसलर बजरंग पूनिया से होने वाली है। शादी 25 नवंबर को है और आज (24 नवंबर) हल्दी की रस्म हुई। तस्वीरों में उन्हें फूलों के गहने पहने हुए और पीले कपड़े पहने हुए देखा जा सकता है। साथ में उनके गीता और बबीता फोगाट नजर आईं। पहली तस्वीर में तीनों बहनों को कैमरे को देखते हुए मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। अगली दो तस्वीरों में पूरा फोगाट परिवार नजर आया। सभी लोगों ने पीले रंग के पकड़े पहने थे। हल्दी रस्म की फोटो संगीता फोगाट और गीता फोगाट ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। बबीता फोगाट की तरह संगीता फोगाट भी अपनी शादी में सात नहीं बल्कि आठ फेरे लेंगीं। कोरोना के कारण शादी बहुत सादगी से ही होगी। कम ही मेहमान शादी में शिरकत करेंगे। आठवां फेरा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बेटी को खिलाओ के तहत था। इस परंपरा को संगीता भी आगे बढ़ाएंगीं। फोगाट बहनों ने इंटरनैशनल लेवल पर भारत के लिए कई मेडल जीते हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3m3IiKH

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages