![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79283617/photo-79283617.jpg)
नई दिल्लीभारत और इंग्लैंड के बीच अगले साल 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस दौरे की बुधवार को पुष्टि की। ईसीबी के सीईओ टॉम हैरिसन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अगले साल इंग्लैंड का दौरा करेगी। ईसीबी ने पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रेंट ब्रिज सीरीज के पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा, जबकि लॉर्ड्स में 12 अगस्त से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। पढ़ें, सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से हेडिंग्ले में जबकि चौथा टेस्ट 2 सितंबर से किआ ओवल में होगा। पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 10 सितंबर से शुरू होगा। भारत की मेजबानी करने से पहले इंग्लैंड टीम श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी। ईसीबी के सीईओ टॉम हैरिसन ने एक बयान में कहा, 'हमें एक और बड़ी अंतरराष्ट्रीय सीरीज मिली है और अगले साल हम भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी करेंगे।' उन्होंने साथ ही कहा, 'कोविड-19 के कारण अब भी अनिश्चितता बरकरार है, हम वास्तव में अगले साल सुरक्षित रूप से मैदान में फैंस का स्वागत करने में सक्षम होने की उम्मीद करते हैं ताकि उस अनोखे और रोमांचक माहौल को इंग्लैंड में फिर से लाया जा सके।' (एजेंसी से इनपुट)
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3fcbI6W
No comments:
Post a Comment